नई दिल्ली. आईपीएल 2022 के 58वें मुकाबले में आज शाम 7.30 बजे नवी मुंबई के डीवाय पाटिल स्टेडिय़म में राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच टक्कर होगी. राजस्थान रॉयल्स की टीम इस समय आईपीएल 2022 के पॉइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर है. वहीं, दिल्ली कैपिटल्स पांचवें नंबर पर है. राजस्थान के 11 मैच में 7 जीत के साथ 14 अंक हैं. वहीं, दिल्ली के भी इतने ही मुकाबलों से 10 अंक हैं. ऐसे में दिल्ली को अगर प्लेऑफ में जगह बनानी है तो उसे अगले तीनों मुकाबले हर हाल में जीतने होंगे. वहीं, राजस्थान को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए बाकी बचे 3 में से 2 मैच जीतने होंगे.
राजस्थान रॉयल्स ने अपने पिछले मैच में पंजाब किंग्स को 6 विकेट से मात दी थी और वो दिल्ली के खिलाफ इसी विजयी लय को बरकरार रखना चाहेगी. वहीं, दिल्ली की टीम को पिछले मैच में महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स के हाथों 91 रन से हार झेलनी पड़ी थी. दिल्ली की कोशिश जीत दर्ज कर दोबारा लय हासिल करने की होगी. इस मैच के दौरान डीवाय पाटिल स्टेडियम की पिच से गेंदबाजों या बल्लेबाजों को फायदा मिलेगा? और मौसम का मिजाज कैसा रहेगा, यह आपको बताते हैं.
पिच का मिजाज कैसा रहेगा?
नवी मुंबई के डीवाय पाटिल स्टेडियम पर आईपीएल 2022 के 17 मैच खेले जा चुके हैं. इसमें 8 मैच में रन चेज करने वाली और 9 में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती है. यानी फिफ्टी-फिफ्टी का खेल है. पहले और बाद दोनों में बल्लेबाजी करते हुए यहां टीमों को जीत मिली है. इस मैदान पर पिछला मुकाबला कोलकाता नाइटराइडर्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया था. इसमें केकेआर ने 52 रन से जीत दर्ज की थी. डीवाय पाटिल स्टेडियम की पिच पर शुरू में तेज गेंदबाजों को मदद मिलती है. ऐसे में मुकाबला बेहद रोमांचक होने की उम्मीद है.
जानिए मौसम का मिजाज कैसा होगा?
राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुकाबला शाम 7.30 बजे से खेला जाना है. मैच भले ही रात में खेला जाएगा. लेकिन खिलाड़ियों को उमस से जूझना पड़ेगा. एक्यूवेदर डॉट कॉम के मुताबिक, दोपहर के वक्त यहां का तापमान 31 डिग्री के आसपास रहेगा. शाम को यह घटकर 29 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. हालांकि, ह्यूमिडी का स्तर 75 फीसदी रहेगा. यानी खिलाड़ियों का काफी पसीना बहेगा. ऐसे में तेज गेंदबाजों के लिए यह जरूर परेशानी बढ़ाने वाली बात है. हवा की रफ्तार 32 किमी प्रति घंटा रहेगी. ऐसे में खिलाड़ियों को जरूर थोड़ी राहत मिलेगी. ओस का असर बहुत असर नहीं रहेगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: IPL 2022, Rishabh Pant, RR vs DC, Sanju Samson
FIRST PUBLISHED : May 11, 2022, 12:12 IST