Thursday, September 28, 2023
The Funtoosh
Homeक्रिकेटIPL: 'सबसे महंगे' क्रिकेटर ईशान किशन के काम आई रोहित शर्मा और...

IPL: ‘सबसे महंगे’ क्रिकेटर ईशान किशन के काम आई रोहित शर्मा और विराट कोहली की सलाह


मुंबई. आईपीएल नीलामी में मोटी कीमत पर बिकने से भी खिलाड़ी पर अनावश्यक दबाव बनता है और मुंबई इंडियंस के युवा ओपनर ईशान किशन ने स्वीकार किया कि ऐसा उनके साथ भी था. ऐसे में भारतीय टीम के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा और उनके पूर्ववर्ती विराट कोहली की सलाह ईशान के काम आई. रोहित और विराट ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की नीलामी में सर्वाधिक धनराशि में बिके ईशान को उन चीजों को लेकर परेशान नहीं होने की सलाह दी थी जो उनके नियंत्रण में नहीं हैं.

रिकॉर्ड 5 बार की चैंपियन टीम मुंबई इंडियंस ने ईशान को नीलामी में 15.25 करोड़ रुपये की मोटी कीमत में खरीदा था, लेकिन झारखंड का रहने वाला यह विकेटकीपर बल्लेबाज अभी उसके अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर पाया है. उन्होंने आईपीएल के मौजूदा सीजन में अब तक केवल 321 रन बनाए हैं.

इसे भी देखें, गुजरात टाइटंस ने कटाया प्लेऑफ का टिकट, लखनऊ को मिली 62 रन से हार

ईशान ने स्वीकार किया कि मोटी कीमत का दबाव पहले कुछ दिन तक उनके दिमाग में बन गया था लेकिन भारतीय टीम के उनके साथियों ने उन्हें इस बारे में नहीं सोचने की सलाह दी. ईशान ने मुंबई और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच होने वाले मैच की पूर्व संध्या पर कहा, ‘मोटी कीमत पर खरीदे जाने का दबाव पहले कुछ दिन तक रहेगा और जब इसका अहसास होता है तो सीनियर साथियों से बात करना और उन्हें अपनी समस्या बताने का फायदा मिलता है.’

उन्होंने कहा, ‘कई सीनियर जैसे रोहित (शर्मा), विराट भाई (विराट कोहली) और हार्दिक भाई (पंड्या) ने कहा कि मुझे मोटी कीमत के बारे में नहीं सोचना चाहिए, क्योंकि मैंने यह धनराशि नहीं मांगी थी. यदि किसी ने (मुझ पर) विश्वास किया है, तो तब उन्होंने ऐसा (बड़ी बोली लगाना) किया. मोटी कीमत के बारे में सोचने के बजाय यह महत्वपूर्ण है कि मैं अपने खेल में सुधार करने के बारे में कैसा सोचता हूं. सीनियर से बात करने पर मुझे इसमें मदद मिली क्योंकि वे सभी उस दौर से गुजर चुके हैं.’

ईशान ने कहा कि कप्तान रोहित और मुख्य कोच माहेला जयवर्धने ने उन्हें अपना स्वाभाविक खेल खेलने की सलाह दी थी. उन्होंने कहा, ‘कप्तान और कोच ने मुझे अपना (स्वाभाविक) खेल खेलने को कहा. टीम में सभी की अपनी भूमिका है और मेरी भूमिका टीम को अच्छी शुरुआत देना है. यदि मैं क्रीज पर पांव जमा लेता हूं तो मुझे 30 और 40 रन पर आउट होने से बचना चाहिए और उसे बड़े स्कोर में बदलना चाहिए.’

Tags: Cricket news, IPL 2022, IPL Auction, Ishan kishan, Rohit sharma, Virat Kohli



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
The Funtoosh

Most Popular

Recent Comments