Wednesday, September 27, 2023
The Funtoosh
Homeक्रिकेटMI vs CSK Match Preview: सम्मान बचाने उतरेगी मुंबई, धोनी सेना लड़ेगी...

MI vs CSK Match Preview: सम्मान बचाने उतरेगी मुंबई, धोनी सेना लड़ेगी अस्तित्व की लड़ाई


नई दिल्ली. खराब दौर से जूझ रही चेन्नई सुपर किंग्स गुरुवार (12 मई) को इंडियन प्रीमियर लीग के मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ उतरेगी. चेन्नई के लिए उसका लक्ष्य टूर्नामेंट में अस्तित्व बचाये रखने का होगा जबकि प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी मुंबई के पास खोने के लिये कुछ नहीं है. यह सीजन चेन्नई और मुंबई जैसी आईपीएल की दो सबसे कामयाब टीमों के लिये निराशाजनक रहा. मुंबई अब प्रतिष्ठा के लिये खेलेगी जबकि चेन्नई तकनीकी रूप से अभी भी दौड़ में है बशर्ते बाकी मैचों के नतीजे उसके अनुकूल रहें.

चेन्नई अगर मुंबई से हार जाती है तो टूर्नामेंट से बाहर हो जायेगी. चेन्नई ने पिछले मैच में दिल्ली कैपिटल्स को 91 रन से हराया था और उसे इस लय को कायम रखने की उम्मीद है. सलामी बल्लेबाज डेवॉन कॉनवे शानदार फॉर्म में है और लगातार तीन अर्धशतक जमा चुके हैं. उन्होंने दिल्ली के खिलाफ 87 रन बनाये हालांकि सलामी जोड़ीदार रूतुराज गायकवाड़ से उन्हें सहयोग की उम्मीद होगी.

क्या मुंबई के खिलाफ खेलेंगे रवींद्र जडेजा
रवींद्र जडेजा के लिये भी यह सीजन बुरे सपने जैसा रहा और उन्होंने कप्तानी भी बीच में छोड़ दी थी. दिल्ली के खिलाफ पिछले मैच में वह चोट के कारण बाहर थे. अब देखना यह है कि क्या वह मुंबई के खिलाफ खेल सकते हैं. चेन्नई को बड़ा स्कोर बनाना होगा जिसके लिये सभी बल्लेबाजों को अच्छा प्रदर्शन करना होगा. पिछली बार दोनों टीमों के मुकाबले में धोनी ने अपना ‘फिनिशिंग अंदाज’ दिखाकर जीत दिलाई थी. सीएसके ने दिल्ली को 117 रन पर समेट दिया. मोईन अली ने तीन विकेट लिये जबकि युवा तेज गेंदबाज मुकेश चौधरी और सिमरनजीत सिंह ने भी अच्छा प्रदर्शन किया.

तीनों को एक साथ अच्छा प्रदर्शन करना होगा जबकि स्पिनर महीष तीक्षणा के चार ओवर भी मैच का नक्शा बदल सकते हैं. ड्वेन ब्रावो के प्रदर्शन भी बहुत कुछ निर्भर करेगा. मुंबई के लिये बाकी सारे मैच औपचारिकता के हैं और उन्हें मुकम्मिल प्रदर्शन करना होगा. कप्तान रोहित शर्मा ( 200 रन), ईशान किशन ( 321 रन ) पर बल्लेबाजी का दारोमदार होगा.

सूर्यकुमार यादव चोट के कारण बाहर
केकेआर के खिलाफ लड़खड़ा गए मुंबई के मध्यक्रम को भी अपने प्रदर्शन में सुधार करना होगा. सूर्यकुमार यादव चोट के कारण बाहर हैं. ऐसे में तिलक वर्मा, टिम डेविड , रमनदीप सिंह और कायरन पोलार्ड पर जिम्मेदारी होगी. गेंदबाजी में बुमराह ने अपनी लय हासिल कर ली है और उन्हें दूसरे गेंदबाजों से सहयोग की उम्मीद होगी. डेनियल सैम्स , रिले मेरेडिथ और कुमार कार्तिकेय सिंह को चेन्नई के बल्लेबाजों पर अंकुश लगाना होगा.

टीमें :

चेन्नई सुपर किंग्स: एमएस धोनी, रविंद्र जडेजा (कप्तान), मोईन अली, रुतुराज गायकवाड़, ड्वेन ब्रावो, दीपक चाहर, अंबाती रायडू, रॉबिन उथप्पा, मिशेल सेंटनर, क्रिस जॉर्डन, एडम मिल्ने, डेवोन कॉनवे, शिवम दूबे, ड्वेन प्रिटोरियस, महेश तीक्ष्णा, राजवर्धन हैंगरगेकर, तुषार देशपांडे, केएम आसिफ, सी हरि निशांत, एन जगदीशन, सुब्रंशु सेनापति, के भगत वर्मा, प्रशांत सोलंकी, सिमरजीत सिंह, मुकेश चौधरी.

मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (कप्तान), अनमोलप्रीत सिंह, राहुल बुद्धि, रमनदीप सिंह, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, टिम डेविड, अर्जुन तेंदुलकर, बासिल थम्पी, ऋतिक शौकीन, जसप्रीत बुमराह, जयदेव उनादकट, जोफ्रा आर्चर, मयंक मार्कंडे, मुरुगन अश्विन, रिले मेरेडिथ, टाइमल मिल्स, अरशद खान, डेनियल सैम्स, डेवाल्ड ब्रेविस, फैबियन एलन, कीरोन पोलार्ड, संजय यादव, आर्यन जुयाल और ईशान किशन.

Tags: Chennai super kings, IPL 2022, Mumbai indians, Ravindra jadeja, Suryakumar Yadav



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
The Funtoosh

Most Popular

Recent Comments