Monday, September 25, 2023
The Funtoosh
Homeक्रिकेटशुभमन गिल ने 'कछुआ चाल' बल्लेबाजी से की सचिन तेंदुलकर की बराबरी,...

शुभमन गिल ने ‘कछुआ चाल’ बल्लेबाजी से की सचिन तेंदुलकर की बराबरी, बनाया अनोखा रिकॉर्ड


नई दिल्ली. गुजरात टाइटंस को आईपीएल (IPL) के प्लेऑफ में पहुंचाने में युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill)  का अहम योगदान रहा. लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मुकाबले में दाएं हाथ के बल्लेबाज शुभमन ने 49 गेंदों पर नाबाद 63 रन की पारी खेली. गिल ने अपनी इस पारी से ना केवल अपनी टीम को 62 रन से जीत दिलाई बल्कि अपने बचपन के आदर्श सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के रिकॉर्ड की भी बराबरी कर ली.

शुभमन गिल इस मैच में बतौर सलामी बल्लेबाज क्रीज पर उतरे थे. उन्होंने पूरे 20 ओवर खेले और इस दौरान उनके बल्ले से एक भी छक्का नहीं निकला. इससे पहले इस अनोखे रिकॉर्ड को मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने हासिल किया था. सचिन ने 18 अप्रैल 2009 को आईपीएल में 20 ओवर खेलने के बावजूद एक भी छक्का नहीं लगाया था. शुभमन ये कारनामा करने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं.

यह भी पढ़ें:IPL 2022 CSK vs MI Live Streaming: मुंबई और चेन्नई सम्मान और अस्तित्व की लड़ाई में कब और कहां भिड़ेंगी, यहां देखें लाइव

‘मैं दो बार एक ही तरह से आउट हुआ… फिर चेतेश्वर पुजारा की ‘शरण’ में गया,’ पाकिस्तानी बल्लेबाज का खुलासा

सचिन ने भी मुंबई इंडियंस को जीत दिलाई थी 

तब तेंदुलकर ने आईपीएल में मुंबई इंडियंस की ओर से सनथ जयसूर्या के साथ पारी का आगाज किया था. आईपीएल 2009 में पहला मैच चेन्नई सुपरकिंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया था. उस मैच में सचिन ने 49 गेंदों पर नाबाद 59 रन बनाए थे. उन्होंने इस दौरान 7 चौके लगाए थे. सचिन ने 120.40 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए थे. मुंबई ने केपटाउन में खेले गए इस मुकाबले में 7 विकेट पर 165 रन बनाए थे.

…तब शुभमन की उम्र 10 साल भी नहीं रही होगी 

जवाब में चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम 7 विकेट पर 146 रन ही बना सकी. इस तरह सीएसको को इस मुकाबले में 19 रन से हार मिली. जब सचिन ने साउथ अफ्रीका में यह पारी खेली थी, तब शुभमन 10 साल के भी नहीं रहे होंगे. आज यह बल्लेबाज 22 साल का है और आईपीएल में सबसे सफल बल्लेबाजों की लिस्ट में शुमार है.

गिल ने भी सचिन की तरह 49 गेंदों पर 7 चौके लगाए  

गिल ने ऋद्धिमान साहा के साथ पारी की शुरुआत की. गिल ने भी सचिन की तरह 49 गेंदों पर 7 चौके जड़े. उस मुकाबले में भी अर्धशतक जड़ने वाले सचिन इकलौते बल्लेबाज थे. एलएसजी के खिलाफ भी शुभमन पचासा जड़ने वाले एकमात्र बल्लेबाज रहे. शुभमन ने भी अपनी टीम गुजरात टाइटंस को जीत दिलाई.

Tags: Gujarat Titans, IPL, IPL 2022, Sachin tendulkar, Shubman gill



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
The Funtoosh

Most Popular

Recent Comments