नई दिल्ली. शेयर बाजार में निवेश करना सबसे मुश्किल काम इसलिए लगता है, क्योंकि यहां रिटर्न पाने के लिए आपको धैर्य की जरूरत पड़ती है. अमूमन लोग सोचते हैं कि स्टॉक मार्केट जल्दी पैसा बनाने का शॉर्ट कट है, लेकिन होता बिल्कुल इसके उल्टा है. अगर आप समय देते हैं तो बाजार में कई ऐसे मल्टीबैगर स्टॉक हैं, जो कौडि़यों की रकम को करोड़ों में बदल सकते हैं.
ऐसा ही एक मल्टीबैगर स्टॉक है कूलर बनाने वाली कंपनी सिम्फनी (Symphony) का, जिसने पिछले 15 साल में अपने निवेशकों को 55,337 फीसदी का जबरदस्त रिटर्न दिया है. बिजनेस टुडे की एक खबर के अनुसार, सिम्फनी के स्टॉक्स में पिछले पांच साल में गिरावट देखी गई है. रिपोर्ट बताती है कि इस मल्टीबैगर स्टॉक ने साल 2007 से 2017 तक अपने निवेशकों को 72,725 फीसदी का जबरदस्त रिटर्न दिया, लेकिन पिछले पांच साल के दौरान इसके स्टॉक्स में 24 फीसदी की गिरावट आई.
ये भी पढ़ें – SEL Manufacturing स्टॉक ने किया हैरान! 6 महीने में ही बना दिया करोड़पति
एक तरह से देखा जाए तो इन पांच सालों के दौरान कंपनी के स्टॉक ने अपने बेंचमार्क से भी कमजोर प्रदर्शन किया. इस दौरान बीएसई पर जहां 82 फीसदी की तेजी दिखी, वहीं सिम्फनी के शेयरों में 24 फीसदी की गिरावट आई. बावजूद इसके आज तक (15 साल) के प्रदर्शन को देखें तो इसने अपने निवेशकों को 55 हजार फीसदी से भी ज्यादा का रिटर्न दिया है.
कंपनी की वित्तीय हालत में सुधार
सिम्फनी ने 2021-22 की चौथी तिमाही में बेहतर प्रदर्शन किया है और कंपनी के राजस्व में सुधार के साथ रेटिंग एजेंसी इसके स्टॉक को खरीदने की सलाह दे रही हैं. 3 मई को जारी तिमाही रिजल्ट में शुद्ध मुनाफा 1.58 फीसदी बढ़कर 64 करोड़ रुपये पहुंच गया है. इससे पहले के वित्तवर्ष में 63 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था. चौथी तिमाही में परिचालन राजस्व (revenue from operations) 13.27 फीसदी बढ़कर 384 करोड़ रुपये पहुंच गया है.
यस सिक्योरिटीज ने अगले दो वित्तवर्ष में कंपनी का सीएजीआर राजस्व वृद्धि दर 17 फीसदी रहने का अनुमान लगाया है, जबकि इस दौरान टैक्स पूर्व कमाई में 31 फीसदी का उछाल आने की संभावना जताई है. सिम्फनी कूलर बनाने वाली दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी है, जिसका कारोबार 60 देशों में फैला हुआ है. कंपनी के पास 30 हजार डीलर, 1,000 से ज्यादा डिस्ट्रीब्यूटर्स और 1,000 से ज्यादा सर्विस सेंटर हैं.
निवेशकों के लिए क्या सलाह
आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने सिम्फनी के स्टॉक को होल्ड रखने की सलाह दी है और 1,215 करोड़ का टार्गेट प्राइज रखा है. देश में ग्रामीण विद्युतीकरण के साथ कंपनी के उत्पादों की मांग बढ़ने की उम्मीद है. इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया और अमेरिका में भी इसकी मांग बढ़ रही है, जिससे कंपनी का मुनाफा भी आने वाले समय में बढ़ेगा.
एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने इसके स्टॉक्स को खरदीने की सलाह दी है और टार्गेट प्राइज 1,200 रुपये रखा है. यस सिक्योरिटीज भी इस स्टॉक को खरीदने की सलाह दे रहा है, जबकि उसने टार्गेट प्राइज 1,215 रुपये का रखा है. ब्रोकर ने अनुमान जताया है कि गर्मी के मौसम में कंपनी के उत्पादों की मांग बढ़ने वाली है और इसका सीधा असर कंपनी की कमाई पर होगा, जिससे स्टॉक्स भी ऊपर चढ़ेंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Multibagger stock, Share market, Stock return
FIRST PUBLISHED : May 11, 2022, 10:29 IST