Google आज (11 मई 2022) अपने सालाना I/O 2022 डेवलपर इवेंट को आयोजित करने के लिए पूरी तरह से तैयार है. ये इवेंट दो दिनों तक चलेगा, और उम्मीद की जा रही है कि इस इवेंट में Google हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर दोनों के लिए कुछ बड़े ऐलान कर सकती है. गूगल I/O 2022 की शुरुआत कंपनी लाइव स्ट्रीम के तहत कंपनी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर 10:30 बजे रात को होगी. आइए जानते हैं किन प्रोडक्ट और सर्विसेज़ का हो सकता है ऐलान…
Android 13: गूगल ने पहले ही अपने आने वाले ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड 13 को लेकर हिंट दिया था. कंपनी ने पिछले महीने अपने एंड्रॉयड 13 का पहले बीटा प्रीव्यू रोलआउट कर दिया था, और अब उम्मीद है कि वह दूसरा बीटा वर्जन पेश करेगी, और नए OS के बारे में जानकारी देगी.
Pixel 6a
उम्मीद की जा रही है गूगल इस कॉन्फ्रेंस गूगल I/O 2022 में अपने नए पिक्सल 6A को लॉन्च कर सकता है. टिप्सटर मुकुल शर्मा ने पहले ही बताया था कि इस फोन की टेस्टिंग भारत में पहले ही शुरू हो चुकी है. ये फोन 90Hz के साथ 6.2 इंच के FHD+ डिस्प्ले के साथ आएगा और इसमें गूगल की इन हाउज़ टेंसर चिपसेट मिलता है. साथ ही कहा जा रहा है कि ये फोन 6जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ आएगा, और इसमें 4500mAh बैटरी दी जाएगी.
Pixel Watch:
इस वॉच का काफी समय से इंतज़ार किया जा रहा है. रिपोर्ट के मुताबिक गूगल WearOS पर बेस्ड स्मार्टवॉच पिक्सल वॉच पर काम कर रहा है, और इस इवेंट में इसे पेश किया जा सकता है. अफवाहों के मुताबिक इस वॉच को सर्कुलर डिज़ाइन के साथ पेश किया जाएगा.
Pixel Fold:
मिली जानकारी के मुताबिक गूगल का पहला फोल्डेबल डिस्प्ले वाला फोन पिक्सल फोल्ड भी इस इवेंट में पेश किया जा सकता है. कहा जा रहा है कि ये डिवाइस एंड्रॉयड 12L OS पर काम करेगी. शुरुआत में उम्मीग की जा रही थी कि इसे 2022 के आखिर में पेश किया जाएगा. हालांकि कई रिपोर्ट से मालूम होता है कि इस इवेंट में फोल्ड को लॉन्च किया जाएगा.
New Nest Hub:
गूगल इस इवेंट में अपने नए नेस्ट स्मार्ट स्पीकर्स को नए स्मार्ट डिस्प्ले को पेश कर सकता है. रिपोर्ट के मुताबिक नेस्ट स्मार्ट डिस्प्ले डिटैचेबल स्क्रीन के साथ आ सकता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : May 11, 2022, 10:41 IST