What is Monkeypox virus: यूके में इन दिनों एक नए वायरस का खौफ मंडराने लगा है. इस वायरस का नाम है मंकीपॉक्स. पिछले दिनों एक व्यक्ति के मंकीपॉक्स वायरस से संक्रमित होने का पहला मामला सामने आया है. यह वायरस जानवरों जैसे चूहों या बंदरों से इंसानों में फैलता है. खबरों के अनुसार, जिस व्यक्ति में मंकीपॉक्स वायरस पाया गया है, उसने हाल ही में नाइजीरिया की यात्रा की थी. फिलहाल उस संक्रमित व्यक्ति का इलाज लंदन के सेंट थॉमस हॉस्पिटल में चल रहा है. आइए जानते हैं, क्या है मंकीपॉक्स डिजीज, कैसे नजर आते हैं इसके लक्षण और कैसे होती है यह बीमारी.
मंकीपॉक्स रोग क्या है
मंकीपॉक्स मुख्य रूप से चूहों और बंदरों के जरिए इंसानों को होता है. यदि इन रोडेंट्स या जानवरों में मंकीपॉक्स वायरस मौजूद होगा, तो व्यक्ति के इनसे संपर्क में आने से वो भी संक्रमित हो सकता है. यह एक दुर्लभ बीमारी है. विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के अनुसार, मंकीपॉक्स वायरस ज्यादातर जंगली जानवरों जैसे कि रोडेंट्स (rodents) यानी चूहों, बंदरों और प्राइमेट्स से लोगों में फैलता है. साथ ही यह एक इंसान से दूसरे इंसान में फैलता है. मंकीपॉक्स एक वायरल जूनोटिक डिजीज है, जो मुख्य रूप से मध्य और पश्चिम अफ्रीका के उष्णकटिबंधीय वर्षावन क्षेत्रों में होती है और कभी-कभी ये दूसरे क्षेत्रों में भी फैल सकती है. मंकीपॉक्स, मंकीपॉक्स वायरस के कारण होता है, जो पॉक्सविरिडे फैमिली (Poxviridae) में ऑर्थोपॉक्सवायरस जीनस (Orthopoxvirus genus) का एक सदस्य है.
इसे भी पढ़ें: चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ‘सेरिब्रल एन्यूरिज्म’ से ग्रस्त, ऐसे नजर आते हैं इस दिमागी बीमारी के लक्षण
कैसे फैलता है इंसानों में
डब्ल्यूएचओ के अनुसार, मंकीपॉक्स वायरस एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में घावों, शरीर के तरल पदार्थों, खांसने-छींकने से निकलने वाले ड्रॉपलेट्स और दूषित सामग्री जैसे बिस्तर के संपर्क में आने से फैलता है. आमतौर पर, मंकीपॉक्स से पीड़ित हर दसवें व्यक्ति की मृत्यु हो सकती है. जिसमें अधिकांश मौतें कम आयु वर्ग में होती हैं.
मंकीपॉक्स के लक्षण
मंकीपॉक्स से संक्रमित व्यक्ति में बुखार, तीव्र सिरदर्द, कमर दर्द, मांसपेशियों में दर्द, शरीर में अत्यधिक रूप से ऊर्जा की कमी, स्किन रैशेज, त्वचा पर लाल रंग के चकत्ते होना, शरीर पर लाल रंग के दाने होना, ठंड महसूस होना, लिम्फ नोड्स में सूजन होना आदि कुछ आम लक्षण नजर आते हैं. डब्ल्यूएचओ के अनुसार, मंकीपॉक्स के रोगियों में त्वचा फटने की समस्या भी नजर आ सकती है, जो बुखार होने के 1 से 3 दिनों के भीतर नजर आ सकता है. इसमें रैशेज चेहरे पर अधिक नजर आते हैं, साथ ही हथेलियों, तलवों, कोर्निया, कन्जंक्टिवाइटिस, जननांगों को भी प्रभावित करता है. मंकीपॉक्स का इंक्यूबेशन पीरियड (संक्रमण से लक्षणों की शुरुआत तक) आमतौर पर 6 से 13 दिनों तक होती है, लेकिन 5 से 21 दिनों तक भी हो सकती है.
मंकीपॉक्स का इलाज
डब्ल्यूएचओ का कहना है कि मंकीपॉक्स के लिए वर्तमान में कोई इलाज मौजूद नहीं है. इस वायरस को और अधिक गंभीर होने, लक्षणों को बढ़ने से रोकने के लिए स्मॉलपॉक्स का वैक्सीन लगाया जाता है, जो लगभग 85 प्रतिशत प्रभावी पाया गया है. ऐसे में मंकीपॉक्स के गंभीर लक्षणों को रोकने के लिए बचपन में ही हर बच्चे को चेचक का टीका लगवाना चाहिए.
मंकीपॉक्स से बचाव के उपाय
– मंकीपॉक्स वायरस से संक्रमित व्यक्ति से दूर रहें.
– इसके मरीज आइसोलेशन में रहते हैं, ताकि दूसरों को संक्रमित ना कर सकें.
– मरीज के पास जाने से पहले मास्क जरूर पहनें.
– हाइजीन का पूरा ख्याल रखें.
– किसी भी रोडेंट्स जैसे चूहों, बंदरों के संपर्क में ना रहें.
– हेल्दी डाइट लें, आराम करें.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Health News, Health tips, Lifestyle
FIRST PUBLISHED : May 11, 2022, 15:23 IST