Monday, September 25, 2023
The Funtoosh
Homeपैसा बनाओइलेक्ट्रिक कार की दुनिया में धमाल मचान आ रही है Hyundai IONIQ...

इलेक्ट्रिक कार की दुनिया में धमाल मचान आ रही है Hyundai IONIQ 5, जानें डिटेल


Hyundai IONIQ 5 Electric Car: दक्षिण कोरिया की दिग्गज कार निर्माता कंपनी हुंडई भारत में अपनी नई इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने जा रही है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में धूम मचाने के बाद Hyundai IONIQ 5 इलेक्ट्रिक कार जल्द ही भारत में लॉन्च किया जाएगा. हुंडई IONIQ 5 इलेक्ट्रिक कार की भारत में लॉन्चिंग के बारे में कंपनी ने आधिकारिक घोषणा कर दी है.

हुंडई ने आयनिक 5 को कंपनी की वेबसाइट पर लिस्‍ट किया है. इस कार को अगले महीने जून में लॉन्च किया जाएगा.

Hyundai IONIQ 5 को भारत में चेन्नई स्थित हुंडई के प्लांट में असेंबल किया जा रहा है. आयनिक 5 हुंडई के इलेक्‍ट्रिक ग्‍लोबल मॉड्यूलर प्‍लेटफ़ॉर्म (E-GMP) पर बनाया गया है.  इलेक्‍ट्रिक ग्‍लोबल मॉड्यूलर प्‍लेटफ़ॉर्म को बैटरी इलेक्ट्रिक व्हीकल के लिए तैयार किया गया है. यह देश में हुंडई की पहली ई-जीएमपी कार भी होगी.

रेट्रो-फ्यूचरिस्टिक लुक
आयोनिक 5 इलेक्ट्रिक एसयूवी को रेट्रो-फ्यूचरिस्टिक लुक दिया गया है. इसमें फ्लैट सरफेस के साथ ही एक्सटीरियर को काफी आकर्षक रखा गया है. इस गाड़ी में एलईडी लाइट्स, 20-इंच के ऐरोडाइनेमिक स्टाइलिश अलॉय व्हील समेत कई जबरदस्त फीचर्स देखने को मिलेंगे.

हुंडई आयनिक 57 में चौकोर डीआरएल्‍स के साथ एलईडी हेडलैम्प, फ़्लश-फ़ि‍टिंग डोर हैंडल्‍स, पिक्सलेटेड टेल लाइट, स्‍पॉयलर और शार्क फिन एन्‍टिना दिया गया है.

Hyundai IONIQ 5 Price, Hyundai IONIQ 5 Electric Car Price, Hyundai IONIQ 5 Launch Date, हुंडई आयनिक 5, Hyundai IONIQ 5 Features,

कार के केबिन में यूनिवर्सल आइलैंड फीचर की मदद से सेंटर कंसोल को पीछे की तरफ स्लाइड किया जा सकता है. इसमें इलेक्ट्रॉनिकली अडजस्टेबल फ्रंट सीट दी हुई हैं.

यह भी पढ़ें- होश उड़ाने आ गई SKODA KUSHAQ Monte Carlo, एडवांस फीचर्स कर देंगे हैरान

ऑटो एक्सपर्ट बताते हैं कि Hyundai IONIQ 5 सितंबर में इसे रोलआउट किया जाएगा और अक्टूबर में बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जा सकता है. इस इलेक्ट्रिक कार की कीमत 35 से 40 लाख रुपये के बीच हो सकती है.

Hyundai IONIQ 5 Price, Hyundai IONIQ 5 Electric Car Price, Hyundai IONIQ 5 Launch Date, हुंडई आयनिक 5, Hyundai IONIQ 5 Features,

हुंडई आयनिक 5 में आरडब्‍ल्‍यूडी और एडब्‍ल्‍यूडीके साथ 58 किलो वॉट या 72.6 किलो वॉट का बैटरी पैक दिया जा सकता है. इंटरनेशनल मार्केट में इसे IONIQ 5 को दो वैरिएंट में पेश किया गया है. एक वैरिएंट में 58 kWh की बैटरी का इस्तेमाल किया गया है.

Hyundai IONIQ 5 Price, Hyundai IONIQ 5 Electric Car Price, Hyundai IONIQ 5 Launch Date, हुंडई आयनिक 5, Hyundai IONIQ 5 Features,

यह गाड़ी रियर व्हील ड्राइव के साथ आती है. दूसरा AWD वैरिएंट 72.6 kWh बैटरी के साथ पेश किया है. कंपनी का दावा है कि आयनिक 5 इलेक्ट्रिक कार को 10 से 80 प्रतिशत तक चार्ज करने में केवल 20 मिनट लगते हैं. मात्र 5 मिनट की चार्जिंग पर इस कार को 100 किलोमीटर तक दौड़ा सकते हैं.

Tags: Auto News, Electric Car, Electric vehicle, Hyundai



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
The Funtoosh

Most Popular

Recent Comments