नई दिल्ली. देशभर के 10,000 से ज्यादा पेंटरों के जीवन में सुधार लाने और सामाजिक एवं वित्तीय रूप से उनका उत्थान करने के लिए एक अनूठी पहल की गई है. निप्पॉन पेंट इंडिया (Nippon Paint India)ने गैराज पेंटर समुदाय (Garage Painter Community) के उत्थान, रिवार्ड और उन्हें पहचान दिलाने एवं भारत के टॉप कार पेंटर की पहचान करने के लिए अखिल भारतीय कार्यक्रम ‘रंगों के बादशाह’ (Rangon Ke Badshah) लांच किया है.
भारतीय ऑटोमोटिव बाजार में कार पेंटरों (Car Painter) के लिए यह अपनी तरह की अनूठी पहल है. आठ महीने तक चलने वाली यह पहल आज लांच की गई और यह 14 जनवरी, 2023 को समाप्त होगी. इस कार्यक्रम का लक्ष्य एक अनूठी राष्ट्रव्यापी पहुंच के जरिये देशभर में 10,000 से अधिक पेंटरों तक पहुंचना है. इस दौरान कौशल प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी, लॉयल्टी लाभ और रिवार्ड एवं पहचान दी जाएगी और इसमें शीर्ष पुरस्कार के तहत एक टाटा टियागो कार दी जाएगी.
देश को 45 सिटी क्लस्टरों में बांटा
यह स्कीम एक आसान प्वाइंट्स टैली पर आधारित है जिसमें से विजेताओं की पहचान की जाएगी. देश के प्रत्येक हिस्से से पेंटरों को समान अवसर सुनिश्चित करने के लिए कंपनी ने देश को 45 सिटी क्लस्टरों में बांटा है और प्रत्येक सिटी क्लस्टर के चैंपियन को एक मोटरसाइकिल उपहार में मिलेगी. कंपनी हजारों पेंटरों को दो लाख रुपए का व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा भी उपलब्ध कराएगी.
पेंटर समुदाय की भावी पीढ़ियों के लिए शिक्षा अनुदान की भी घोषणा
पेंटर समुदाय की भावी पीढ़ियों के लिए इस कंपनी ने मेरिट आधारित शिक्षा अनुदान की भी घोषणा की है जो 12,000 रुपये प्रति बच्चा प्रति वर्ष तक होगा. इस अनुदान से प्रतिभागी पेंटरों के प्रतिभावान बच्चों की स्कूल की फीस की प्रतिपूर्ति की जाएगी. सबसे महत्वपूर्ण, प्रत्येक प्रतिभागी पेंटर निप्पॉन पेंट उत्पादों की खरीद पर आधारित एक महीने में जमा अंकों के आधार पर मासिक रिवार्ड हासिल करेगा जिसे सीधे उसके बैंक खाते में हस्तांतरित किया जाएगा. ये अंक निप्पॉन पेंट एसईएन ऐप पर क्यूआर कोड का उपयोग कर अपलोड किया जाएगा. यह क्यूआर कोड प्रत्येक निप्पॉन पेंट कैन पर उपलब्ध है. अंकों की संख्या के आधार पर गणना कर मासिक विजेताओं को शानदार पुरस्कारों से सम्मानित भी किया जाएगा.
सिटी क्लस्टर चैंपियन के लिए होगी कौशल प्रतियोगिता
इस प्रतियोगिता के दूसरे चरण में सिटी क्लस्टर चैंपियन एक कौशल प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे जहां राष्ट्रीय विजेता का चयन करने के लिए सभी को समान महत्व दिया जाएगा. निप्पॉन पेंट इंडिया, जापान के निप्पॉन पेंट ग्रुप की अनुषंगी निप्सी ग्रुप का हिस्सा है. इस पहल की घोषणा करते हुए निप्सी ग्रुप के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और निप्पॉन पेंट इंडिया के प्रबंध निदेशक शाए तो हॉक ने कहा, ’यह कहना उचित होगा कि पेंटर समुदाय ने भारत में हमारी वृद्धि में एक आंतरिक हिस्से के तौर पर भूमिका निभाई है. उन्होंने हमारे उत्पादों की सराहना की है और पेंटर समुदाय के साथ हमारा पवित्र रिश्ता है. इसलिए रंगों के बादशाह लांच करते हुए खुशी है जोकि भारत के शीर्ष कार पेंटरों की खोज है.
भारतीय गैराज पेंटरों की वित्तीय स्थिति वास्तव में सुधरी नहीं
निप्पॉन पेंट इंडिया के उपाध्यक्ष हितेश शाह ने कहा, अर्थव्यवस्था के फिर से पटरी पर लौटने की वजह से आफ्टर मार्केट में ऑटोमोटिव पेंटों के लिए मांग में उल्लेखनीय वृद्धि के बावजूद भारतीय गैराज पेंटरों की वित्तीय स्थिति वास्तव में सुधरी नहीं है. हमारी पहल ‘रंगो के बादशाह’ के जरिये हमारी इच्छा 10,000 से अधिक अधिक पेंटरों के जीवन में सुधार लाना और सामाजिक एवं वित्तीय रूप से उनका उत्थान करना है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Business news
FIRST PUBLISHED : May 11, 2022, 23:53 IST