नई दिल्ली . सार्वजनिक क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) का मार्च, 2022 में समाप्त बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही का एकल शुद्ध लाभ 66 प्रतिशत घटकर 202 करोड़ रुपये रह गया. हालांकि, तिमाही के दौरान बैंक का एनपीए घटा है लेकिन प्रावधान ऊंचा रहने से उसके मुनाफे में कमी आई है.
इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में बैंक ने 586 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था. शेयर बाजारों को भेजी सूचना में बैंक ने बुधवार को कहा कि तिमाही के दौरान उसकी कुल एकल आय 21,095 करोड़ रुपये रही, जो एक साल पहले समान अवधि में 21,386 करोड़ रुपये थी.
यह भी पढ़ें- रिजर्व बैंक जून की मीटिंग में ब्याज दरों में और बढ़ोतरी पर विचार करेगा: रिपोर्ट
बैंक का एनपीए भी घटा
पूरे वित्त वर्ष 2021-22 में बैंक का एकल शुद्ध लाभ बढ़कर 3,456.96 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो 2020-21 में 2,021.62 करोड़ रुपये था. मार्च, 2022 तक बैंक का एनपीए घटकर 11.78 प्रतिशत रह गया, जो एक साल पहले 14.12 प्रतिशत पर था. बैंक का शुद्ध एनपीए भी 5.73 प्रतिशत से घटकर 4.8 प्रतिशत रह गया.
डिविडेंड की घोषण
चौथी तिमाही में बैंक का डूबे कर्ज और आकस्मिक खर्च के लिए प्रावधान 3,540.32 करोड़ रुपये से बढ़कर 4,851.47 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. बैंक के निदेशक मंडल ने 2021-22 के लिए दो रुपये के अंकित मूल्य के शेयर पर 64 पैसे प्रति शेयर के लाभांश की सिफारिश की है.
यह भी पढ़ें – अब इस डॉक्यूमेंट के बिना न जमा होगी और न ही निकलेगी 20 लाख रुपये से ज्यादा रकम
बैंक ने बढ़ाई हैं ब्याज दरें
पीएनबी ने कुछ दिन पहले ही कर्ज पर अपनी ब्याज दरें बढ़ाई थीं. पीएनबी ने रेपो आधारित ब्याज दर 0.40 प्रतिशत बढ़ाकर 6.90 प्रतिशत कर दिया है. पीएनबी ने शुक्रवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि मौजूदा ग्राहकों के लिये एक जून, 2022 से आरएलएलआर 6.50 प्रतिशत से बढ़ाकर 6.90 प्रतिशत कर दिया गया है. नये ग्राहकों के लिये संशोधित आरएलएलआर सात मई, 2022 से प्रभावी होगी.
बैंक के शेयरों की हालत भी खराब चल रही है. आज बुधवार को एनएसई पर पीएनबी के शेयर 33.15 रुपए क्लोज हुए. बैंक के शेयर इस अपने 19 साल पहले के स्तर पर चल रहे हैं. साल 2003 में पीएनबी के शेयर 33 रुपए के स्तर पर ट्रेड कर रहे थे. आज 11 मई 2022 को ये स्टॉक्स इस स्तर पर आ गया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Bank news, PNB savings account, Punjab national bank, RBI
FIRST PUBLISHED : May 11, 2022, 22:57 IST