नई दिल्ली. पूर्व मध्य रेलवे (East Central Railway) के सोनपुर मंडल के अंतर्गत छपरा ग्रामीण-सोनपुर रेल सेक्शन के लेवल क्रॉसिंग पर सब-वे का निर्माण किया जा रहा है. इसके लिए एनसीआर (NCR) जोन ने सब-वे निर्माण हेतु ब्लाक लिये जाने का निर्णय लिया है. इस वजह से कई ट्रेनों (Trains) का निरस्तीकरण एवं रि-शिड्यूलिंग किया जाना प्रस्तावित है.
पूर्वोत्तर रेलवे प्रवक्ता के मुताबिक इस दौरान दिल्ली, हरियाणा, यूपी, पंजाब, मध्य प्रदेश, जम्मू, असम आदि राज्यों के बीच संचालित होने वाली ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित रहेगी. इस ब्लॉक को लेने की वजह से कई ट्रेनों का परिचालन रद्द (Train Cancel) रहेगा और कुछ ट्रेनों को डायवर्ट रूट से निम्नानुसार चलाया जाएगा:-
कैंसिल रहने वाली ट्रेनें
-सीतामढ़ी से 17, 24, 31 मई एवं 07 जून, 2022 को चलने वाली 14005 सीतामढ़ी-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस ट्रेन कैंसिल रहेगी.
-आनन्द विहार टर्मिनस से 18, 25 मई एवं 01 तथा 08 जून,2022 को चलने वाली 14006 आनन्द विहार टर्मिनस-सीतामढ़ी एक्सप्रेस ट्रेन कैंसिल रहेगी.
-जयनगर से 17, 24, 31 मई एवं 07 जून,2022 को चलने वाली 04651 जयनगर-अमृतसर स्पेशल ट्रेन कैंसिल रहेगी.
-अमृतसर से 20, 27 मई, 03 एवं 10 जून,2022 को चलने वाली 04652 अमृतसर-जयनगर स्पेशल ट्रेन कैंसिल रहेगी.
रि-शिड्यूलिंग की जाने वाली ट्रेनें
-ग्वालियर से 16, 23, 30 मई एवं 06 जून,2022 को चलने वाली 11123 ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस ग्वालियर से 210 मिनट रि-शिड्यूल कर चलाई जाएगी.
-कटिहार से 16, 23 एवं 30 मई,2022 को चलने वाली 15707 कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस कटिहार से 150 मिनट रि-शिड्यूल कर चलाई जाएगी.
-कटिहार से 06 जून,2022 को चलने वाली 15707 कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस कटिहार से 190 मिनट रि-शिड्यूल कर चलाई जाएगी.
-गुवाहाटी से 16, 23 एवं 30 मई,2022 को चलने वाली 15651 गुवाहाटी-जम्मूतवी एक्सप्रेस गुवाहाटी से 90 मिनट रि-शिड्यूल कर चलाई जाएगी.
-गुवाहाटी से 06 जून,2022 को चलने वाली 15651 गुवाहाटी-जम्मूतवी एक्सप्रेस गुवाहाटी से 150 मिनट रि-शिड्यूल कर चलाई जाएगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: East Central Railway, Indian railway, Indian Railways, Irctc, North east railway, Railway News, Train Cancelled
FIRST PUBLISHED : May 11, 2022, 17:36 IST