Thursday, September 21, 2023
The Funtoosh
Homeपैसा बनाओSwadesh Darshan Yatra: स‍िर्फ 17 हजार में दक्षिण भारत के धार्म‍िक स्थलों...

Swadesh Darshan Yatra: स‍िर्फ 17 हजार में दक्षिण भारत के धार्म‍िक स्थलों की यात्रा करवाएगी ये ट्रेन


नई द‍िल्‍ली. भारतीय रेलवे (Indian Railways) के उपक्रम इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) ने दक्षिण भारत के धार्म‍िक स्‍थलों का दर्शन कराने के ल‍िए एक नया टूर पैकेज न‍िकाला है. श्रद्धालुओं की भारी ड‍िमांड को ध्‍यान में रखते हुए अगले माह जून में 10 दिन की यात्रा का शुभारंभ क‍िया जाएगा. श्रद्धालु दक्ष‍िण भारत के रामेश्वरम, मदुरई, कन्याकुमारी, तिरुपति एवं मल्लिकार्जुन की यात्रा स्पेशल ट्रेन से कर सकेंगे ज‍िसको 22 जून से चलाने का न‍िर्णय ल‍िया गया है.

आईआरसीटीसी के संयुक्त महाप्रबंधक/ पर्यटन योगेंद्र सिंह गुर्जर ने बताया कि यह ट्रेन दिनांक 22.06.2022 को सीकर स्टेशन से सुबह रवाना होकर वाया जयपुर, सवाई माधोपुर, कोटा से यात्रियों को लेते हुए जाएगी. 9 रात /10 दिन के इस पैकेज में यात्रियों को रामेश्वरम, मदुरई, कन्याकुमारी, तिरुपति एवं मल्लिकार्जुन घुमाया जाएगा. इस यात्रा में मल्लिकार्जुन एवं रामेश्वरम दो प्रमुख ज्योतिर्लिंग शामिल हैं. ट्रेन संबंधी संपूर्ण विवरण व्हाट्सएप्प नम्बर 8595930997, 901094705 से प्राप्त किया जा सकता है.

इस यात्रा के दौरान नाश्ता, भोजन, गंतव्य स्टेशन पर धर्मशाला में रहने तथा स्टेशन से धर्मशाला तक बस से लाने व ले जाने की व्यवस्था आईआरसीटीसी द्वारा की गयी है. इसके अलावा आईआरसीटीसी एक अनुभवी टूर मेनेजर भी यात्रियों की सुविधाओं का ध्यान रखने के लिए साथ में भेजेगी. इस ट्रैन का किराया 17,370/- प्रति वयक्ति रखा गया है.

स्वदेश-दर्शन ट्रेन में सफर करने पर होंगे ये सभी फायदे  
•ट्रेन में स्लीपर क्लास का कंफर्म टिकट मिलता है.
•यात्रियों के ठहरने का इंतजाम किया जाता है.
•यात्रा के दौरान ट्रांसपोर्टेशन की सुविधा मिलती है.
•ट्रेन के प्रत्येक कोच में एक सिक्योरिटी गार्ड तथा कोच मैनेजर तैनात होता है.
•आप इस यात्रा के बदले एलटीसी क्लेम कर सकते हैं जिसके लिए रेलवे आपको यात्रा खत्म होने के बाद सर्टिफिकेट जारी करता है.

इस तरह से कर सकते हैं इस ट्रेन में ट‍िकट की बुक‍िंग
यात्रा की बुकिंग आईआरसीटीसी की वेबसाइट या आईआरसीटीसी के क्षेत्रीय कार्यालय में आकर भी बुकिंग करवा सकते हैं. इस ट्रेन से जाने वाले यात्री व्हाट्सएप्प नंबर 8595930998, 9001094705 से यात्रा संबंधी पूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. इसके अलावा इस ट्रेन की बुकिंग सुविधा आई.आर.सी.टी.सी. की वेबसाइट www.irctctourism.com पर उपलब्ध है अथवा आईआरसीटीसी क्षेत्रीय कार्यालय जयपुर, (राजस्थान) में आकर भी करवा सकते है.

Tags: Indian railway, Indian Railway Catering and Tourism Corporation, Indian Railways, Irctc, Railway News, Trains



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
The Funtoosh

Most Popular

Recent Comments