भारती सिंह (Bharti Singh) एक महीने पहले ही में मम्मी बनी हैं. उन्होंने प्यारे से बेटे गोला (Bharti-Haarsh Son Gola) को जन्म दिया है. गोला के जन्म के बाद उन्हें अब ऐसा लगता है, जैसे उनके दो बेटे हैं, जिसमें उनके पति हर्ष लिंबाचिया (Haarsh Limbachiyaa) भी शामिल हैं. गोला को जन्म देने के एक हफ्ते के बाद भारती ने काम पर वापसी की और एक महीने के बाद ही उन्होंने अपने दूसरे बच्चे की प्लानिंग (Bharti Singh planing for second Baby) भी कर डाली.
भारती सिंह (Bharti Singh) ने हाल ही में अपने दूसरे बच्चे की प्लानिंग के बारे में मीडिया से बात की. बेटे के जन्म के बाद भारती को भी अब बेटी की ख्वाहिश है. बेटी के होने की ख्वाहिश का इजहार तो भारती पहले भी कई बार कर चुकी हैं. लेकिन भारती कब अपने दूसरे बेबी को प्लान करेंगी, इस राज से कॉमेडियन ने पर्दा उठा दिया है.
‘द खतरा खतरा शो’ की शूटिंग पूरी होने के बाद हाल ही में पैपराजी से बात करते हुए भारती सिंह ने स्वीकार किया कि दो बच्चे होने चाहिए और साथ ये भी बताया कि दोनों के बीत में कितना अंतर होना चाहिए. पैपराजी से बात करते हुए उन्होंने एक बार फिर बेटी की ख्वाहिश जाहिर की. कॉमेडियन ने कहा, मैं दूसरा बेबी जरूर प्लान करेंगी, लेकिन इतनी जल्दी नहीं. भारती ने कहा कि मैं भी मानती हूं कि बेटी होनी चाहिए. अभी दो साल का गैप होना चाहिए. अभी भाई है तो बहन होनी चाहिए और बहन है तो भाई होना चाहिए.
ये पहली बार नहीं था जब भारती सिंह ने बेटी होने की इच्छा जाहिर की हो. इससे पहले, उन्हें एक बार ये साझा करते हुए कहा था कि कैस लोग गोला के लिए एक बहन लाने के लिए उन्हें पोक कर रहे हैं. भारती ने कहा था, ‘लोग तंग करने लग गए हैं लड़का होता है तो लोग बोलते हैं, बहन चाहिए… लड़की होती है तो बोलते हैं भाई चाहिए. मतलब हम जोड़ियां बनाने में ही लगे हैं.’
आपको बता दें कि भारती ने 3 अप्रैल को बेटे को जन्म दिया है. उन्होंने अपने बेटे का निक नेम गोला रखा है. कॉमेडियन अपने नन्हे प्रिंस चार्मिंग संग फर्स्ट फोटो भी शेयर कर चुकी हैं. हालांकि, उन्होंने अभी तक बेटे का चेहरा रिवील नहीं किया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Bharti Singh, Haarsh Limbachiyaa
FIRST PUBLISHED : May 11, 2022, 09:58 IST