Sunday, September 24, 2023
The Funtoosh
Homeटेलीविज़नशहनाज गिल ने कहा- 'मैं चाहती थी कि लोग मुझे देखें... बस...

शहनाज गिल ने कहा- ‘मैं चाहती थी कि लोग मुझे देखें… बस इसी के लिए मैं तरस रही थी’


शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) जब साल 2019 में ‘बिग बॉस 13’ (Bigg Boss 13) में आई थीं, तब उन्होंने खुद को ‘पंजाब की कैटरीना कैफ’ कहकर इंट्रोड्यूस किया था. शो खत्म होते-होते शहनाज की जबरदस्त फैन फॉलोइंग बन गई और वह सोशल मीडिया पर पॉपुलर हो गईं. आज शहनाज लाखों दिलों पर राज करती हैं. वह अपनी पॉपुलैरिटी को कितना एन्जॉय कर रही हैं, इस बात का खुलासा खुद शहनाज ने ही किया है, जब उन्होंने कहा कि ‘मैं इसी के लिए तरस रही थी कि लोग मुझे देखें’.

ईटाइम्स के साथ बातचीत में शहनाज ने खुलासा किया कि वह इस तरह के नाम और फेम का बेसब्री से इंतजार कर रही थीं. उन्होंने कहा कि “जो फेम और प्यार मुझे मिल रहा है, वह मुझे बेहद पसंद आ रहा है. मैं इस पल को एन्जॉय कर रही हूं. यही चीज थी, जिसके लिए मैं कब से तरस रही थी कि मैं कुछ बनूं, मैं कुछ ऐसा करूं कि लोग मुझे देखें, पसंद करें”. इसी के साथ शहनाज ने ये भी कहा कि ‘यह फेम मुझे मिला है, लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि ये मेरे सिर चढ़ गया है.’

‘आज मेरे वन लाइनर्स पर लोग वीडियो बनाते हैं’
शहनाज ने कहा, “आज मेरे वन लाइनर्स पर लोग वीडियो बनाते हैं, जो मुझे बहुत पसंद आता है, लेकिन हां! ये सब मेरे सिर नहीं चढ़ा है, क्योंकि मुझे पता है कि आज मैं यहां हूं तो कल को कुछ भी हो सकता है.” शहनाज गिल ने आगे कहा कि, “सोचो कि जो लोग कहते थे कि मुझे बोलना नहीं आता, मुझे बात तक नहीं करनी आती, इसका एक्सेंट कैसा है… लोग मुझपर हंसते थे और देखो, आज वही मेरी ताकत बन गई है. किसी को कभी भी दूसरों का मजाक नहीं बनाना चाहिए.”

सलमान खान की फिल्म से करेंगी बॉलीवुड में डेब्यू
इससे पहले शहनाज गुरुग्राम में ब्रह्मकुमारी के एक कार्यक्रम में शामिल हुई थीं. यह कार्यक्रम बच्चों के इम्पावरमेंट के लिए था. इस कार्यक्रम से शहनाज की कई फोटोज और वीडियोज वायरल हो रहे हैं. शहनाज गिल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ, जिसमें वह बड़े प्यार से एक मोर को दाना खिला रही हैं. वहीं, बात करें शहनाज के वर्क फ्रंट की, तो शहनाज गिल सलमान खान (Salman Khan’) की फिल्म ‘कभी ईद कभी दीवाली’ से आयुष शर्मा के साथ बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं.

Tags: Shehnaaz Gill



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
The Funtoosh

Most Popular

Recent Comments