नई दिल्ली. स्टेनलेस स्टील पाइप और ट्यूब बनाने वाली गुजरात की कंपनी वीनस पाइप्स एंड ट्यूब्स के आईपीओ (Venus Pipes And Tubes IPO) को निवेशकों को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है. पहले ही खुलने के कुछ ही घंटे में ही यह इश्यू ओवरसब्सक्राइब हो गया. इस इश्यू में सबसे अधिक दिलचस्पी खुदरा निवेशक दिखा रहे हैं. यह इश्यू अब तक यह इश्यू 1.45 गुणा सब्सक्राइब हो चुका है.
वीनस पाइप्स एंड ट्यूब्स का आईपीओ को लेकर खुदरा निवेशकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला है. रिटेल निवेशकों के लिए आरक्षित कोटा 2.59 गुणा भर गया है. नॉन इंस्टिट्यूशनल इनवेस्टर्स का 34 फीसदी हुआ सब्सक्राइब हो चुका है, वहीं क्वालिफाइड इंस्टिट्यूशनल बायर के लिए आरक्षित भाग 30 फीसदी भरा है. इस आईपीओ के माध्यम से कंपनी ने 165 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा है.
ये भी पढ़ें : FD में निवेश का लौटा दौर, सेंट्रल बैंक के फिक्स्ड डिपॉजिट पर भी मिलेगा अब ज्यादा ब्याज
13 मई तक लगा सकते हैं बोली
वीनस पाइप्स एंड ट्यूब्स का आईपीओ आज 11 मई को लॉन्च हुआ है. निवेशक 13 मई तक इस आईपीओ के शेयरों के लिए बोली लगा सकते हैं. आईपीओ का प्राइस बैंड 310-326 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. वीनस पाइप्स एंड ट्यूब्स का आईपीओ लॉट साइज 46 शेयरों का है. प्राइस बैंड के अपर प्राइस के हिसाब से निवेशकों को कम से कम 14,996 रुपये लगाने होंगे.
कंपनी ने इस इश्यू के तहत 50.74 लाख नए इक्विटी शेयर जारी किए हैं. शेयरों का अलॉटमेंट 19 मई को हो सकता है और लिस्टिंग 24 मई को होने की संभावना है. इश्यू का 50 फीसदी हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बॉयर्स (QIB), 35 फीसदी हिस्सा खुदरा निवेशकों और 15 फीसदी नॉन-इंस्टीट्यूशनल इंवेस्टर्स (NII) के लिए आरक्षित है. कंपनी आईपीओ से जुटाई जाने वाली पूंजी का उपयोग क्षमता विस्तार, कार्यशील पूंजी जरूरतों और सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए करेगी.
18 देशों में सप्लाई होते हैं उत्पाद
वीनस पाइप्स एंड ट्यूब्स स्टेनलेस स्टील पाइप और ट्यूब बनाती है. कंपनी वीनस ब्रांड नाम से केमिकल, इंजीनियरिंग, खाद, फार्मा, पॉवर, फूड प्रोसेसिंग, पेपर और तेल व गैस सेक्टर को अपने प्रोडक्ट्स की सप्लाई करती है. वीनस पाइप्स एंड ट्यूब्स के प्रोडक्ट्स भारत समेत ब्राजील, ब्रिटेन और इजराइल समेत 18 देशों को सप्लाई होते हैं. कंपनी का मुनाफा भी लगातार बढ़ रहा है. पिछले वित्त वर्ष 2021-22 के शुरुआती नौ महीने अप्रैल-दिसंबर 2021 में कंपनी को 23.59 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: IPO, Stock market
FIRST PUBLISHED : May 11, 2022, 17:58 IST