नई दिल्ली. बजाज ऑटो ने हाल ही में भारतीय बाजार में केटीएम बाइक की कीमतों में बढ़ोतरी की है. इसकी सबसे ज्यादा बिकने वाली 200 ड्यूक की कीमत अब ₹1.90 लाख है, जो कि पिछले कीमत की तुलना में ₹1,472 ज्यादा महंगी हो गई है.
बजाज ऑटो ने हाल ही में देश में बिल्कुल नई KTM 390 एडवेंचर और KTM आरसी 390 बाइक लॉन्च करने की घोषणा की है. 200 ड्यूक के अलावा 125 का छोटा वेरिएंट भी महंगा हो गया है. 125 ड्यूक अब 1,75,942 रुपये में उपलब्ध है. यह 1,728 रुपये महंगी हो गई है.
5 लाख के बजट में खरीद सकते हैं ये 5 कार, बेहतर माइलेज के साथ मिलेंगे अच्छे फीचर्स
देखें इन बाइक की नई कीमत
साथ ही Husqvarna 250 Twins (Svartpilen 250 और Vitpilen 250) की कीमतों में बदलाव किया गया है. इन बाइकों पर 2,048 रुपये की बढ़ोतरी हुई है. अब दोनों बाइक 2,17,152 की शुरूआती कीमत के साथ उपलब्ध हैं. अब विटपिलेन 250 की कीमत ₹2,17,152 और स्वार्टपिलेन 250 की ₹2,17,779 है. नई कीमतें 5 मई प्रभावी हो गई हैं.
पावरफुल है इन बाइक्स का इंजन
कीमत में बदलाव के अलावा बाइक्स में कोई और अपडेट नहीं किया गया है. 200 ड्यूक में 199cc, सिंगल-सिलेंडर इंजन मिलता है, जो 25.4bhp की पावर और 19.5Nm का टॉर्क जनरेट करता है. छोटी 125 ड्यूक में भी वही 124.71cc, सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन है, जो 14.3bhp की पावर और 12Nm का पीक टॉर्क देता है. दोनों बाइक्स में 6-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ आती हैं. दूसरी ओर Husqvarna 250 Twins में 248.77cc, सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन मिलता है जो 9,000rpm पर 30.84bhp की पावर और 7,500rpm पर 24Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है.
Tata ने लॉन्च की Nexon EV Max, पहली बार मिलेगी 437 km की रेंज, जानें कीमत?
जानें 390 एडवेंचर की कीमत
केटीएम इंडिया ने हाल ही में अपडेटेड 390 एडवेंचर बाइक को देश में लॉन्च किया है. नई 2022 केटीएम 390 एडवेंचर की एक्स-शोरूम कीमत 3.35 लाख रुपये रखी गई है. इसे अपने पहले के मॉडल की तुलना में कई कॉस्मेटिक अपडेट और कुछ नए फीचर्स के साथ उतारा गया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Auto News, Autofocus, Bajaj Group, Bike news, Car Bike News
FIRST PUBLISHED : May 12, 2022, 11:46 IST