नई दिल्ली: वेटरन एक्टर धर्मेंद्र (Dharmendra) सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं. वो ट्विटर और इंस्टाग्राम पर दिलचस्प तस्वीरें शेयर कर अपने चाहने वालों से जुड़े रहते हैं. अब धर्मेंद्र ने अपनी और शबाना आजमी (Shabana Azmi) की एक खास तस्वीर को शेयर किया है जिसे देखने के बाद आपकी भी नजरें दोनों से नहीं हटेंगी. इस तस्वीर में धर्मेंद्र और शबाना आजमी कैमरे के सामने पोज देते नजर आ रहे हैं. 86 वर्षीय धर्मेंद्र इस तस्वीर में जहां बेहद हैंडसम लग रहे हैं तो वहां शबाना आजमी भी नीली रंग की साड़ी खूबसूरत लग रही हैं.
इस तस्वीर को शेयर करते हुए धर्मेंद्र ने कैप्शन में लिखा है, ‘इश्क है मुझे कैमरे से…और कैमरे को..शायद मुझसे..’ धर्मेंद्र पहले भी फिल्म के सेट पर की तस्वीर शेयर कर चुके हैं. यह तस्वीर ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ (Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani) के सेट पर की है. यह फिल्म करण जौहर के निर्दशन में बन रही है. इस फिल्म में धर्मेंद्र और शबाना आजमी के अलावा जया बच्चन भी अहम भूमिका निभा रही हैं. वहीं, लीड रोल की बात करें तो रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) मुख्य किरदार निभाते नजर आएंगे.
धर्मेंद्र और शबाना आजमी ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में साथ नजर आएंगे. (@aapkadharam/twitter)
धर्मेंद्र और शबाना आजमी की यह तस्वीर सोशल मीडिया यूजर्स को भी पसंद आ रही है. इसके पहले धर्मेंद्र ने अपनी बचपन की एक तस्वीर को शेयर करते हुए अपने पैरेंट्स को याद किया था. उन्होंने तस्वीर के साथ कैप्शन लिखा, ‘काश!!!मैं बच्चा ही रहता….मां की गोद..बाप की बाहों तक…बाप की बाहों से…मां की गोद तक…सफर वो सफर-ए-जन्नत था.’ उन्होंने जैसे ही यह तस्वीर शेयर की लोगों ने धर्मेंद्र की पोस्ट पर कमेंट की बौछार कर दी.

धर्मेंद्र ने इंस्टाग्राम पर अपनी बचपन की तस्वीर को शेयर किया था.(aapkadharam/instagram)
वर्कफ्रंट की बात करें तो धर्मेंद्र ‘रॉकी और रानी प्रेम कहानी’ के अलावा ‘अपने 2’ में नजर आएंगे. इस फिल्म में धर्मेंद्र अपने दोनों बेटे सनी देओल और बॉबी देओल भी हैं. ‘अपने 2’ में सनी देओल के बेटे करण देओल भी अहम भूमिका निभाते नजर आएंगे. इसमें कोई शक नहीं है कि फैंस धर्मेंद्र को अब भी स्क्रीन पर देखना पसंद करते हैं. हर उम्र के लोग धर्मेंद्र के फैन हैं तो ऐसे में जाहिर है उनके चाहने वालों को भी उनकी अपकमिंग फिल्मों का इंतजार है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Dharmendra, Shabana Azmi
FIRST PUBLISHED : May 12, 2022, 07:00 IST