Saturday, September 23, 2023
The Funtoosh
Homeबॉलीवुड'मैं लड़कों को पीटती हूं', कंगना रनौत के ब्याह में पनौती बनीं...

‘मैं लड़कों को पीटती हूं’, कंगना रनौत के ब्याह में पनौती बनीं अफवाहें, शादी न हो पाने से दुखी हैं ‘पंगा गर्ल’!


कंगना रनौत (Kangana Ranaut) अपने ‘धाकड़’ स्टेटमेंट के लिए बॉलीवुड में फेमस हैं. बॉलीवुड ही नहीं देश-विदेश के मुद्दों पर भी वह अपनी राय को तीखे अंदाज में रखती हैं. ‘पंगा गर्ल’ के नाम से मशहूर कंगना अपनी लव लाइफ को लेकर कई बार सुर्खियों में रहीं, लेकिन अपने प्यार को वह कभी शादी के अंजाम तक नहीं पहुंचा सकीं. हाल ही में कंगना रनौत ने खुलासा किया कि आखिर उनकी शादी में पनौती कौन बना है और क्यों उनकी शादी (Kangana Ranaut on her Marriage) नहीं हो पा रही है?

कंगना रनौत (Kangana Ranaut) अपने तीखे अंदाज से अच्छे-अच्छो की बोलती पर ताला लगा देती हैं. ‘पंगा क्वीन’ ने हाल ही में खुलासा किया कि आखिर क्या वजह है कि उनकी शादी नहीं हो पा रही है. उन्होंने बताया इसके पीछे का कारण कुछ और नहीं सिर्फ अफवाहें हैं.

कंगना को नहीं मिल रहा परफेक्ट मैच
हाल ही में इंटरव्यू के दौरान मजाकिया अंदाज में उन्होंने कहा कि अफवाहें ऐसी फैली कि मेरे बारे में लोगों ने सोच बना ली और अब यही वजह है कि मुझे अब कोई परफेक्ट मैच नहीं मिल रहा है. कंगना की फिल्म ‘धाकड़’ जल्द रिलीज होने वाली है, जो एक एक्शन-थ्रिलर फिल्म है. इसमें वह जबर दस्त एक्शन करती नजर आने वाली हैं.

कंगना को शादी न पाने का है दुख!
सिद्धार्थ कनन संग बातचीत के दौरान जब कंगना से पूछा गया कि क्यो वह रियल लाइफ में अपनी फिल्म के कैरेक्टर जितनी धाकड़ हैं? सवाल सुनने के बाद मुस्कुराते हुए कंगना ने कहा, ‘ऐसा भी नहीं है. रियल लाइफ में मैं किसे मारूंगी. मेरी शादी नहीं हो पा रही हैं, क्योंकि लोग मेरे बारे में इस तरह की अफवाहें फैला रहे हैं.

कंगना की क्यों नहीं हो रही शादी?
कंगना की शादी को लेकर जब सवाल किया गया कि क्या वो इस वजह से शादी नहीं कर पा रही हैं, क्योंकि उनके बारे में लोगों ने एक राय बना ली है कि वो बहुत टफ हैं? इसके जवाब में एक्ट्रेस ने मजाकिया अंदाज में कहा, ‘हां, क्योंकि मेरे बारे में ऐसी चर्चा होती है कि मैं लड़कों को पीटती हूं’.

अर्जुन रामपाल ने बताई कंगना की खूबियां
‘धाकड़’ फिल्म के एक्टर अर्जुन रामपाल इस पूरी बातचीत का हिस्सा थे. उन्होंने भी मजाकिया अंदाज में ऐसी अफवाहें न फैलाने की बात को कहते हुए कंगना की अच्छाईयों को बताया. उन्होंने कहा, ‘मैं कंगना के बारे में यही कह सकता हूं कि वो एक शानदार एक्ट्रेस हैं. वो जो भी करती हैं अपने रोल के लिए करती हैं, लेकिन रियल लाइफ में वो ऐसी नहीं हैं. रियल लाइफ में कंगना काफी स्वीट, लविंग हैं. वे ईश्वर से डरती हैं. वे बहुत ज्यादा पूजा-पाठ करती हैं और योग भी’.

Tags: Kangana Ranaut



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
The Funtoosh

Most Popular

Recent Comments