महेश बाबू शूटिंग शेड्यूल के दौरान जिस वैनिटी वैन का इस्तेमाल करते हैं, उसकी कीमत करोड़ों में है. एक्टर की वैनिटी वैन की कीमत 6 करोड़ रुपये है, जिसमें बहुत सी सुविधाएं हैं. मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि आलीशान वैनिटी में बाथरूम, टीवी, बैठने की जगह काफी स्टाइलिश हैं. किचन समेत और भी कई सुविधाएं हैं. (Instagram/urstrulymahesh)