Thursday, September 21, 2023
The Funtoosh
Homeबॉलीवुडमलाइका अरोड़ा जब हुईं रोमांटिक, शेयर की अपने 'हैप्पी प्लेस' से शानदार...

मलाइका अरोड़ा जब हुईं रोमांटिक, शेयर की अपने ‘हैप्पी प्लेस’ से शानदार PIC


मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) बॉलीवुड के वो एक्ट्रेस हैं, जो सोशल मीडिया (Social Media) पर अपने फैंस के साथ अक्सर अपने हसीन पलों को साझा करती हैं. सोशल मीडिया पर मलाइका की काफी तगड़ी फैन फॉलोइंग है और यहीं कारण है कि पल में उनके पोस्ट वायरल भी हो जाते हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने घर का ‘हैप्पी प्लेस’ (Malaika Arora happy place) शेयर किया, जिसको फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.

फिटनेस क्‍वीन मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) को अपने घर से बेहद प्यार है और वह अपने घर के झलक को फैंस के साथ साझा कर देती हैं. मलाइका ने देर रात इंस्टाग्राम स्टोरी पर घर की उस जगह का शेयर किया जो उनके लिए ‘हैप्पी प्लेस’ है.

मलाइका ने फैंस के साथ अपने लिविंग रूम की एक तस्वीर शेयर की, जिसमें पर चिल करती हुईं नजर आ रही हैं. उनके हाथ में उनका मोबाइल है, जिसको वो स्क्रोल कर रही हैं.

तस्वीर में देखा जा सकता है कि उन्‍होंने अपने घर को कितना संदर सजाया हुआ हैं. फूलों और मोमबत्तियों के साथ उन्होंने अपनी हैप्पी प्लेस को सजाया है और उससे मैच करते हुए सोफे और कुशन सजे हुए हैं. मलाइका अरोड़ा ने तस्वीर को कैप्शन दिया: ‘माई हैप्पी प्लेस.’

मलाइका के घर की इस झलक को फैंस पसंद कर रहे हैं. ये पहली बार नहीं है जब उन्होंने लिविंग रूम की तस्वीर फैंस के साथ साझा की हो. इससे भी उन्होंने कई बार घर के इस कोने की झलक दिखाई है.

आपको बता दें कि ओटीटी प्लेटफॉर्म पर जल्द ही शुरू होने जा रहे करण जौहर के पॉपुलर टॉक शो ‘कॉफी विद करण -7’  में मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर दिखने वाले हैं. ‘इंडिया टुडे डॉट इन’ की रिपोर्ट के अनुसार, टाॅक शो ‘कॉफी विद करण’ के सातवें सीजन में अभी तक 5-6 कपल्स को बतौर गेस्ट के रूप में शो के मेकर्स ने संपर्क किया है. इन गेस्ट कपल्स से अभी टाइमिंग और डेट को लेकर बातें चल रही हैं. इस लिस्ट में बॉलीवुड के खूबसूरत कपल मलाइका-अर्जुन का भी नाम है, जिन्हें मेकर्स ने अप्रोच किया है.

Tags: Malaika arora



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
The Funtoosh

Most Popular

Recent Comments