शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) बॉलीवुड की वो एक्ट्रेस हैं, जो सोशल मीडिया (Social Media) पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी तस्वीरों और वीडियोज के जरिए फैंस को एंटरटेन करती हैं. आप भी अगर शिल्पा को सोशल मीडिया पर फॉलो करते हैं, तो खबर आपके काम की हैं. शिल्पा शेट्टी ने सोशल मीडिया को अलविदा (Shilpa Shetty break from social media) कह दिया है. उन्होंने ऐसा क्यों कि एक पोस्ट के जरिए उन्होंने फैंस को इस बारे में जानकारी भी दी है.
बॉलीवुड की डीवाज में शुमार शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) अपने पोस्ट के जरिए लोगों को फिटनेस आदि के लिए प्रमोट करती रहती हैं. लेकिन शिल्पा ने गुरुवार तो फैंस को निराश करते हुए बताया कि उन्होंने इंस्टाग्राम और ट्विटर दोनों से ब्रेक (Shilpa Shetty break from social media) लेने का फैसला कर लिया है.
शिल्पा शेट्टी ने एक पोस्ट शेयर कर इसकी पीछे की वजह का खुलासा किया. उन्होंने लिखा- ‘एक ही चीज से ऊब चुकी हूं, सब कुछ एक जैसा दिख रहा है… सोशल मीडिया से दूर जा रही हूं जब तक कि मुझे एक नया अवतार नहीं मिल जाता.’
शिल्पा शेट्टी का पोस्ट.
शिल्पा की सोशल मीडिया पर काफी तगड़ी फैन फॉलोइंग है. ट्विटर पर 6.4 मिलियन फॉलोअर्स हैं. वहीं, इंस्टाग्राम पर उन्हें 25.4 मिलियन लोग फॉलो करते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Shilpa shetty
FIRST PUBLISHED : May 12, 2022, 13:15 IST