नई दिल्ली. इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग यानी आईपीओ (IPO) के जरिए कमाई करने वाले निवेशकों के लिए पिछले साल की तरह यह साल भी बेहद खास होने वाला है. एक के बाद कई कंपनियां अपना आईपीओ (IPO) ला रही हैं. इसी कड़ी में अब स्टाफिंग कंपनी फर्स्टमेरिडियन बिजनेस सर्विसेज लिमिटेड (FirstMeridian Business Services) भी आईपीओ लाने की तैयारी कर रही है. कंपनी ने आईपीओ के जरिए 800 करोड़ रुपये जुटाने के लिए मार्केट रेगुलेटर सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया यानी सेबी (SEBI) के पास शुरुआती दस्तावेज जमा करवाए हैं.
आईपीओ के जरिए 800 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है कंपनी
फर्स्टमेरिडियन द्वारा जमा कराए डीआरएचपी के अनुसार, आईपीओ के तहत 50 करोड़ रुपये तक के नए इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे. वहीं प्रमोटर और मौजूदा शेयरधारकों द्वारा 750 करोड़ रुपये तक के शेयरों की बिक्री ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत की जाएगी.
ये भी पढ़ें- LIC IPO: सुप्रीम कोर्ट ने शेयर आवंटन पर रोक लगाने से किया इनकार, केंद्र को जारी किया नोटिस
कंपनी की प्रमोटर मैनपावर सॉल्यूशंस लिमिटेड ओएफएस के तहत 665 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री पेशकश करेगी और मौजूदा शेयरधारक न्यू लेन ट्रेडिंग एलएलपी और सीडथ्री ट्रेडिंग एलएलपी क्रमशः 45 करोड़ रुपये और 40 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री पेशकश करेंगे.
कंपनी के बारे में जानिए
कंपनी के देशभर में 50 से अधिक शाखा कार्यालय हैं जहां 75 शहरों के लिए एचआर भर्ती की सुविधा दी जाती है. बैंगलोर स्थित फर्स्टमेरिडियन बिजनेस सर्विसेज लिमिटेड परमानेंट रिक्रुटमेंट, रिक्रुटमेंट प्रोसेस आउटसोर्सिंग, फार्मास्युटिकल और हेल्थकेयर स्टाफिंग, फैसिलिटी मैनेजमेंट और इंजीनियरिंग व टेक्निकल स्टाफिंग सॉल्यूशन जैसी अन्य HR सर्विसेज प्रदान करती है. साल 2018 में इनकॉर्पोरेट फर्स्ट मेरिडियन कंपनी के प्रमुख क्लाइंट्स में अडानी पोर्ट्स और स्पेशल इकोनॉमिक जोन, डेल इंटरनेशनल सर्विसेज इंडिया, फोनपे, उषा इंटरनेशनल, एक्साइड इंडस्ट्रीज और यूरेका फोर्ब्स शामिल है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: IPO
FIRST PUBLISHED : May 12, 2022, 19:02 IST