नई दिल्ली. बड़े धूम धड़ाके से लॉन्च हुए एलआईसी आईपीओ (LIC IPO) की लिस्टिंग 17 मई को होने की उम्मीद है. लेकिन, शेयर बाजार में जारी गिरावट और ग्रे मार्केट में एलआईसी शेयरों की कीमतों में आई भारी कमी से अब इसके लिस्टिंग गेन्स पर सवालिया निशान लग गया है. अगर ग्रे मार्केट में शेयर के प्राइस को संकेत माना जाए तो 17 मई को बीएसई और एनएसई में इसकी लिस्टिंग कमजोर रह सकती है.
मनीकंट्रोल डॉट कॉम की एक रिपोर्ट के अनुसार, गुरुवार को ग्रे मार्केट में एलआईसी के शेयर डिस्काउंट पर कारोबार कर रहे हैं. एलआईसी के शेयर पर 25 रुपये डिस्काउंट चल रहा है. 4 मई को एलआईसी के लॉन्च होने के बाद से ही ग्रे मार्केट में इस शेयर की कीमतों में भारी उतार-चढ़ाव हो रहा है. एक समय एलआईसी शेयर पर प्रीमियम 95 रुपये तक पहुंच गया था.
बाजार के जानकारों का कहना है कि ग्रे मार्केट में एलआईसी शेयरों की कीमतों में आई गिरावट की मुख्य वजह शेयर बाजार में जारी मंदी का दौर है. गुरुवार को भी बीएसई सेंसेक्स 1158 अंक गिरकर बंद हुआ. यह 53,000 से नीचे आ गया है. इसका सीधा असर ग्रे मार्केट में एलआईसी के शेयरों की कीमत पर पड़ा है.
क्या होगा नुकसान?
एलआईसी आईपीओ में पॉलिसीहोल्डर्स और रिटेल इनवेस्टर्स को शेयर डिस्काउंट पर मिलेंगे. पॉलिसीधारकों को शेयर 60 रुपये छूट पर मिलेगा और खुदरा निवेशको को प्रति शेयर 45 रुपये डिस्काउंट मिलेगा. इसका मतलब है कि अगर 25 रुपये डिस्काउंट पर एलआईसी के शेयर लिस्ट होते हैं तो भी पॉलिसीहोल्डर्स और रिटेल निवेशकों को नुकसान नहीं होगा. पॉलिसीहोल्डर्स को नुकसान तभी होगा जब एलआईसी के शेयर 889 रुपये से कम भाव पर लिस्ट होंगे. इसी तरह रिटेल इनवेस्टर्स को नुकसान तभी होगा, जब शेयर की लिस्टिंग 904 रुपये से कम भाव पर होगी.
ये भी पढ़ें : आखिर क्यों गिर रहे हैं भारतीय शेयर बाजार? हर निवेशक को जानने चाहिए ये कारण
पॉलिसी होल्डर्स ने दिखाया सबसे ज्यादा उत्साह
एलआईसी आईपीओ में पॉलिसीहोल्डर्स का कोटा 6.12 गुना सब्सक्राइब हुआ था. एलआईसी के कर्मचारियों ने भी इस आईपीओ में जमकर बोली लगाई. यही वजह है कर्मचारियों के लिए आरक्षित हिस्सा 4.40 गुना सब्सक्राइब हो गया. रिटेल इनवेस्टर्स का हिस्सा भी 1.99 गुना भरा है. नॉन-इंस्टीट्यूशनल कैटेगरी 2.91 सब्सक्राइब हुई है जबकि क्वालिफायड इंस्टीट्यूशनल बायर्स का कोटा 2.83 गुना भरा है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: LIC IPO, Stock market
FIRST PUBLISHED : May 12, 2022, 19:51 IST