Motorola Edge 30: मोटोरोला ने अपनी सीरीज़ में नया स्मार्टफोन मोटोरोला एज 30 जोड़ दिया है. नए स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 778+ चिपसेट, 50 मेगापिक्सल ट्रिपल कैमरा और 33W टर्बो पावर चार्जर मिलता है. मोटोराला ने इस फोन को लेकर दावा किया है कि ये दुनिया पहला सबसे पतला 5जी स्मार्टफोन है, जो कि 6.799mm मोटाई के साथ आता है. मोटोरोला एज 30 की बिक्री 19 मई को दोपहर फ्लिपकार्ट, रिलायंस डिजिटल और प्रमुख रिटेल स्टोर पर होगी. ये दो कलर वेरिएंट उल्का ग्रे और ऑरोरा ग्रीन में आता है.
भारत में मोटोरोला एज 30 की कीमत बेस 6GB रैम वेरिएंट के लिए 27,999 रुपये और 8GB रैम मॉडल के लिए 29,999 रुपये से शुरू होती है. दोनों ऑप्शन में ग्राहकों को 128GB की स्टोरेज शामिल है. खास बात ये है कि एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड के साथ, ग्राहक 2,000 रुपये की इंस्टेंट छूट का फायदा ले सकते हैं, जिसके बाद इसकी कीमत क्रमशः 25,999 रुपये और 27,999 रुपये हो जाती है.
मोटोरोला एज 30 में 6.5 इंच का pOLED डिस्प्ले है, जिसे हमने मोटो G52 में भी देखा था. कहा जाता है कि पीओएलईडी ओएलईडी जैसा देखने का अनुभव प्रदान करता है, लेकिन इसे अन्य ओएलईडी पैनल के मुकाबले में पतला कहा जाता है. इसके डिस्प्ले में HDR10+ सपोर्ट, 144Hz रिफ्रेश रेट और 20:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ फुल-HD+ रेजोलूशन (2,400 x 1,080 पिक्सल) भी है.
मिलेगा डुअल 50 मेगापिक्सल कैमरा
कैमरे के तौर इसके रियर में OIS के साथ 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, मैक्रो विजन वाला 50-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर शामिल है. दो 50-मेगापिक्सेल सेंसर 30fps पर 4K वीडियो शूट कर सकते हैं, जबकि 32-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा 4K वीडियो भी रिकॉर्ड कर सकता है.
मोटोरोला एज 30 पर कैमरा ऐप डुअल कैप्चर, स्पॉट कलर, नाइट विजन (रॉ), ऑटो नाइट विजन (रॉ), पोर्ट्रेट, कटआउट, फोटो मोड में लाइव फिल्टर और पैनोरमा जैसे मोड प्रदान करता है.
[mobileID=”rplTTXn7EUT” mobileBrand=”Motorola” mobileName=”Motorola Edge 30 Fusion 5G” mobileDisplay=”quickView”]
पावर के लिए इस नए Motorola Edge 30 में 4,020mAh की बैटरी दी गई है. इसके बाकी फीचर्स की बात करें इसमें साइड-अनलॉक, बॉक्स में चार्जर, 5G के 13 बैंड, वाई-फाई 6e, ब्लूटूथ 5.2, डुअल-सिम सपोर्ट और डॉल्बी एटमॉस और स्नैपड्रैगन साउंड के साथ स्टीरियो स्पीकर शामिल हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: 5G Smartphone, Flipkart, Motorola
FIRST PUBLISHED : May 12, 2022, 15:40 IST