नई दिल्ली. उत्तर रेलवे (Northern Railway) की ओर से हरिद्वार-देहरादून सेक्शन (Haridwar-Dehradun section) पर हरिद्वार-मोतीचूर स्टेशनों के बीच पुल सं-28 पर गर्डर कार्य किया जा रहा है. इसकी वजह से उत्तर रेलवे ने ब्लॉक दिया है. इस ब्लॉक की वजह से कई ट्रेनों को आंशिक रद्द/रीशड्यूल किया जाएगा. यात्री इन ट्रेनों का सफर करने से पहले पूरे शेड्यूल की जानकारी संबंधित इन्क्वायरी नंबरों से प्राप्त कर लें जिससे कि उनको कोई परेशानी ना उठानी पड़े.
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार इस कार्य के कारण एनडब्लूआर पर संचालित निम्न ट्रेनें आंशिक रद्द/रीशड्यूल रहेगी:-
आंशिक रद्द रेलसेवायें (प्रारम्भिक स्टेशन से)
1. ट्रेन संख्या 19031, अहमदाबाद-योगनगरी ऋषिकेश एक्सप्रेस रेलसेवा जो दिनांक 19.05.22 को अहमदाबाद से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा हरिद्वार स्टेशन तक ही संचालित होगी. अर्थात् यह रेलसेवा हरिद्वार-योगनगरी ऋषिकेश स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी.
2. ट्रेन संख्या 19032, योगनगरी ऋषिकेश-अहमदाबाद एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 20.05.22 को हरिद्वार से अहमदाबाद के लिए प्रस्थान करेगी. अर्थात् यह रेलसेवा योगनगरी ऋषिकेश-हरिद्वार स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी.
रीशड्यूल रहेगी ये रेलसेवा
1. ट्रेन संख्या 19032, योगनगरी ऋषिकेश-अहमदाबाद एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 19.05.22 को योगनगरी ऋषिकेश से अपने निर्धारित समय 14.50 बजे के स्थान पर 16.30 बजे प्रस्थान करेगी.
इसके अलावा इस कार्य की वजह ये पूर्वोत्तर रेलवे भी अपने अधीनस्थ चलने वाली निम्न ट्रेनों को निरस्त रखने की घोषणा कर चुका है.
निरस्तीकरण
-काठगोदाम से 20 मई, 2022 को चलने वाली 12092 काठगोदाम-देहरादून एक्सप्रेस निरस्त रहेगी.
-देहरादून से 20 मई, 2022 को चलने वाली 12091 देहरादून-काठगोदाम एक्सप्रेस निरस्त रहेगी.
नियंत्रण
-काठगोदाम से 17 मई, 2022 को चलने वाली 14119 काठगोदाम-देहरादून एक्सप्रेस 45 मिनट नियंत्रित कर चलायी जाएगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Indian railway, Indian Railways, Irctc, North Western Railway, Northern Railways, Railway News, Train Cancelled
FIRST PUBLISHED : May 12, 2022, 17:24 IST