नई दिल्ली. उत्तर पश्चिम रेलवे (North Western Railway) की ओर से तिरूपति बालाजी के दर्शन करने वाले श्रद्धालु यात्रियों के लिए समर स्पेशल ट्रेन को विस्तार देने का निर्णय लिया है. रेलवे (NWR) की ओर से उन श्रद्धालु यात्रियों के लिए बड़ी राहत दी है जोकि बालाजी जयपुर (Dehar ka Balaji Jaipur) और तिरुपति बालाजी (Tirupati Balaji) के दर्शनों के लिए जाना चाहते हैं.
इन यात्रियों की सुविधा के लिए अब रेलवे ने ढेहर का बालाजी (जयपुर)-तिरुपति-ढेहर का बालाजी (जयपुर) ग्रीष्मकालीन सुपरफास्ट साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा की संचालन अवधि में 02 ट्रिप का विस्तार देने का निर्णय लिया है. इस फैसले से अब बालाजी के भक्तों का रेल से आवागमन करना और आसान रहेगा.
बताते चलें कि रेलवे की ओर से ढेहर का बालाजी (जयपुर)-तिरुपति के बीच संचालित ट्रेन की अवधि बढ़ाने की मांग की जा रही थी. यात्रियों की मांग के चलते पहले भी इसके ट्रिप में बढ़ोत्तरी की जा चुकी है. अब रेलवे ने श्रद्धालु यात्रियों की मांग पर ढेहर का बालाजी (जयपुर)-तिरुपति-ढेहर का बालाजी (जयपुर) ग्रीष्मकालीन सुपरफास्ट साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा की संचालन अवधि में दोनों दिशाओं में आगे भी विस्तार देने का निर्णय लिया है.
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु ढेहर का बालाजी (जयपुर)-तिरूपति-ढेहर का बालाजी (जयपुर) ग्रीष्मकालीन सुपरफास्ट साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा की संचालन अवधि में 02 फरों का विस्तार किया जा रहा है. ट्रेन संख्या 09715/09716, ढेहर का बालाजी (जयपुर)-तिरूपति-ढेहर का बालाजी (जयपुर) ग्रीष्मकालीन सुपरफास्ट स्पेशल रेल सेवा की संचालन अवधि में ढेहर का बालाजी से दिनांक 21.05.22 व 28.05.22 को (02 ट्रिप) एवं तिरूपति से दिनांक 24.05.22 व 31.05.22 को (02 ट्रिप) विस्तार किया जा रहा है.
इस बीच देखा जाए तो पहले भी एनडब्लूआर की ओर से ट्रेन संख्या 09715, ढेहर का बालाजी (जयपुर)-तिरुपति स्पेशल रेलसेवा की संचालन अवधि में दिनांक 07.05.2022 से 14.05.2022 (02 ट्रिप) का विस्तार किया गया था. इसी प्रकार ट्रेन संख्या 09716, तिरुपति-ढेहर का बालाजी (जयपुर) स्पेशल रेलसेवा की संचालन अवधि में दिनांक 10.05.2022 से 17.05.2022 (02 ट्रिप) के लिए विस्तार किया जा चुका है. रेलवे ने साफ किया है कि अवधि विस्तार होने के बाद इसकी समय-सारणी एवं ठहराव पूर्ववत ही रहेंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Indian railway, Indian Railways, Irctc, North Western Railway, Railway News, Trains
FIRST PUBLISHED : May 12, 2022, 18:13 IST