छवि मित्तल (Chhavi Mittal) को कुछ वक्त पहले ही ब्रेस्ट कैंसर की सर्जरी के बाद अस्पताल से छुट्टी मिली थी. वे अब जिम में लौट आई हैं. टीवी एक्ट्रेस ने फैंस को गुरुवार 12 मई को अपने पहले जिम आउटिंग की एक झलक दिखाई. एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, ‘मैंने जो सोचा न था, वह कर दिखाया! मैं आज जिम गई.’
छवि पोस्ट में अपनी ब्रेस्ट कैंसर जर्नी के बारे में बता रही हैं. वे जिम में ली एक मिरर सेल्फी में आत्मविश्वास के साथ अपनी सर्जरी के निशान दिखा रही हैं. एक्ट्रेस ने लिखा, ‘आर्मपिट पर आए स्कार्स को दिखाया. मुझे जैसे खुद पर गर्व है, उसी तरह मेरे फिजियोथेरेपिस्ट को भी मुझ पर गर्व है.’
ब्रेस्ट कैंसर सर्जरी के बाद, छवि मित्तल का यह पहला जिम आउटिंग था. उन्होंने अपने वर्कआउट के अनुभव को शेयर करते हुए इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘मैं अपने दाहिने हाथ का इस्तेमाल नहीं कर सकती थी, तो मैंने नहीं किया. वजन नहीं उठा सकती थी, इसलिए मैंने नहीं किया. खींच-तान से जुड़ा कोई काम नहीं कर सकती थी, तो मैंने नहीं किया. लेकिन मैंने उस चीज पर ध्यान दिया जो मैं कर सकती थी. मैं स्क्वैट्स, लंग्स, बल्गेरियाई स्प्लिट स्क्वैट्स, सिंगल लेग स्क्वैट्स और सूमो स्क्वैट्स कर सकती थी! यह काफी है. शिकायत करने की कोई वजह नहीं है!’
छवि मित्तल ने कई लोगों को प्रेरित किया है. (Instagram/chhavihussein)
लोगों के लिए प्रेरणा बनकर उभरीं छवि मित्तल
एक्ट्रेस के फैंस और दोस्तों ने उनकी ताकत की दाद दी कि वे अपनी सर्जरी के तुरंत बाद जिम लौट आईं. पारुल चौधरी ने उनके पोस्ट पर कमेंट किया, ‘बहुत सारा प्यार और आपको इस बात का अंदाजा है कि आप पहले से कितने लोगों को प्रेरित कर रही हैं.’ माही विज ने लिखा, ‘लव यू.’ कई फैंस ने छवि को इंस्पिरेशन बताया.
छवि ने मानसिक शक्ति पर दिया जोर
छवि ने स्तन कैंसर से उबरने के बारे में अपना नजरिया भी शेयर किया था. उन्होंने लेटेस्ट इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, ‘मेरा मानना है कि आप मानसिक रूप से मजबूत हुए बिना शारीरिक रूप से मजबूत नहीं हो सकते. इसलिए जब मैं आज यह कदम उठाने से घबरा रही थी, मैंने खुद को अपनी मानसिक शक्ति की याद दिलाने के लिए कुछ मिनट दिए. आखिर, आप अपने दिमाग का इस्तेमाल किए बिना सचेत नहीं हो सकते, है ना?’
छवि मित्तल की अप्रैल में हुई थी सर्जरी
छवि मित्तल ने अप्रैल के अंतिम हफ्ते में स्तन कैंसर की सफलता के साथ सर्जरी करवाई थी. वे अपनी सर्जरी के बाद कुछ दिनों तक अस्पताल में रही थीं. उन्होंने हाल में इंस्टाग्राम पर बताया कि उन्होंने काम फिर से शुरू कर दिया है, जिसे वे ‘बेबी स्टेप्स’ कह रही हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : May 12, 2022, 23:31 IST