Wednesday, September 27, 2023
The Funtoosh
Homeटेलीविज़न'छोटी सरदारनी' फेम कृतिका सेंगर ने बेबी गर्ल को दिया जन्म, निकितिन...

‘छोटी सरदारनी’ फेम कृतिका सेंगर ने बेबी गर्ल को दिया जन्म, निकितिन धीर बने पापा


निकितिन धीर और कृतिका सेंगर धीर ने फैंस को खुश खबरी दी है. कपल पेरेंट बन गए हैं. कृतिका ने एक बेबी गर्ल को जन्म दिया है. निकितिन और कृतिका अपनी लाइफ नए फेज में एंट्री कर चुके हैं और इसकी नई शुरुआत करेंगे. साल 2014 में शादी के बंधन में बंधे कपल ने पिछले साल नवंबर में कृतिका की प्रेग्नेंसी का अनाउंसमेंट किया था. इसके बाद, कपल ने अपने-अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी एक प्यार भरी तस्वीर शेयर करते हुए लिखा था, “धीर जूनियर इस 2022 में आ रहा है.”

कृतिका सेंगर ने ईटाइम्स के साथ पेरेंट होने के बारे में अपने एक्साइटमेंट को शेयर किया था. उन्होंने कहा था, “निकितिन सातवें आसमान पर है और मुझे नंबर भी नहीं पता! वह एक पिता बनने के लिए बहुत एक्साइडे हैं और मैं बहुत ही खुशनसीब हूं और आभारी महसूस करती हूं कि मैं जल्द ही मां बनूंगी. यह एक नया फेज है और हमारा पूरा परिवार हमारे परिवार में एक नए मेंबर का इंतजार कर रहा है.”

कृतिका ने कहा था, “यह हमारे जीवन में एक नया फेज होगा क्योंकि यह हमारा पहला बेबी है. हमारी शादी को 7 साल हो चुके हैं और यह हमारे लिए बहुत बड़ा सरप्राइज था. हम खुशी से झूम उठे और हमारी फैमिली इस बात से बेहद खुश है.” कपल ने हाल में मैटरनिटी फोटोशूट करवाया था, जिसमें कृतिक के चेहरे पर प्रेग्नेंसी ग्लो साफ देखा जा सकता था.

निकितिन धीर और कृतिका सेंगर ने 3 सितंबर 2014 को अरेंज मैरिज की थी. यह एक अरेंज मैरिज थी, जिसे निकितिन के पिता ने मैच किया था. कृतिका को आखिरी बार ‘छोटी सरदारनी’ और निकितिन को ‘अंतिम: द फाइनल ट्रुथ’ में देखा गया था. वह अक्षय कुमार की सुपरहिट फिल्म ‘सूर्यवंशी’ का भी हिस्सा थे.

Tags: Bollywood actors, TV Actor, Tv actresses



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
The Funtoosh

Most Popular

Recent Comments