(Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) में रील राइफ कपल डॉ. अभिमन्यु बिरला और अक्षरा गोयंका की शादी हो गई है. यह रील लाइफ वेडिंग किसी असली शादी से ज्यादा रॉयल नजर आई. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो अक्षरा गोयंका ने जो लहंगा पहना था, उसकी कीमत 2 लाख 35 हजार रुपये बताई जा रही है. लहंगा हीरों से जड़ा था.(Instagram/yeh.rishta.kya.kehlata.hai__/harshad_chopda)