नई दिल्ली. आईपीएल का 59वां लीग मुकाबला चेन्नई सुपरकिंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया. इस लो स्कोरिंग मुकाबले में जीत रोहित शर्मा की अगुआई वाली मुंबई इंडियंस की हुई. रिकॉर्ड पांच बार की चैंपियन मुंबई ने मौजूदा चैंपियन चेन्नई को 5 विकेट से पराजित कर उसे प्लेऑफ की दौड़ से भी बाहर कर दिया. इस मुकाबले में चेन्नई के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मुकेश चौधरी (Mukesh Chaudhary) ने अपने नाम एक बड़ी उपलब्धि दर्ज कर ली. मुकेश आईपीएल के 15वें सीजन में पावरप्ले में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज बन गए हैं. शुरुआती छह ओवरों में मुकेश के नाम अब 11 विकेट हो गए हैं.
मुंबई इंडियंस के खिलाफ मुकेश चौधरी ने अपने चार ओर के कोटे में 23 रन खर्च करते हुए सबसे ज्यादा तीन विकेट चटकाए. मुकेश ने चेन्नई की पारी के पहले ओवर की पांचवीं गेंद पर विकेटकीपर ओपनर ईशान किशन को आउट कर मुंबई की शुरुआत बिगाड़ दी. ईशान 6 रन बनाकर पवेलियन लौटे. इसके बाद मुकेश ने डेनियल सैम्स को एलबीडब्ल्यू आउट कर मुंबई को तीसरा झटका दिया. मुकेश ने अपना तीसरा शिकार डेब्यूटेंट ट्रिस्टन स्टब्स को बनाया. स्टब्स खाता भी नहीं खोल सके.
यह भी पढ़ें:CSK vs MI: मुंबई इंडियंस ने सीएसके को रौंदा, रोहित शर्मा ने धोनी को आईपीएल से किया बाहर
मुकेश चौधरी के पावरप्ले में 11 विकेट हो गए हैं
मुकेश ने इस सीजन पावरप्ले में सबसे ज्यादा विकेट झटकने के मामले में गुजरात टाइटंस के गेंदबाज मोहम्मद शमी को भी पीछे छोड़ दिया. शमी ने अभी तक इस आईपीएल में पावरप्ले में 10 विकेट चटकाए हैं जबकि पंजाब किंग्स के पेसर कगिसो रबाडा और कोलकाता नाइटराइडर्स के तेज गेंदबाज उमेश यादव के नाम एक समान 8-8 विकेट दर्ज हैं. चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 97 रन बनाए. जवाब में मुंबई ने 32 गेंद बाकी रहते 5 विकेअ पर 103 रन बनाए.
मुंबई इंडियंस जीत के बावजूद 10वें स्थान पर विराजमान
मुंबई इंडियंस के इस सीजन 12 मैचों में यह तीसरी जीत है जबकि चेन्नई सुपरकिंग्स की 12 मैचों में आठवीं हार का सामना करना पड़ा है. सीएसके 10 टीमों की अंक तालिका में नौंवे नंबर पर है जबकि मुंबई जीत के बावजूद सबसे निचले क्रम पर विराजमान है. यानी अब आठ टीमें प्लेऑफ की दौड़ में हैं. गुजरात टाइटंस ने 18 अंक लेकर पहले ही अंतिम 4 का टिकट कटा लिया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Chennai super kings, CSK vs MI, IPL, IPL 2022, Mohammed Shami, Mumbai indians
FIRST PUBLISHED : May 13, 2022, 06:00 IST