नई दिल्ली. अगर आप छत्तीसगढ़ में सबसे लोकप्रिय तीर्थ स्थलों में से एक गिरौदपुरी धाम (Giroudpuri Dham) में घूमने-फिरने की सोच रहे हैं तो आपके लिए एक शानदार मौका आ रहा है. दरअसल, आजादी का अमृत महोत्सव और ‘देखो अपना देश’ के तहत इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन यानी आईआरसीटीसी (IRCTC) गिरौदपुरी धाम के लिए बेहद ही शानदार और किफायती टूर पैकेज की पेशकश कर रहा है.
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से करीब 120 किलोमीटर दूर गिरौदपुरी धाम सतनामी समाज के लोगों का सबसे बड़ा धार्मिक स्थल है. यह सतनाम पंथ के संस्थापक गुरु घासीदास की जन्मस्थली है. गिरौदपुरी में विशाल स्तंभ जैतखाम (Jaitkham) का निर्माण किया गया है. यह स्तंभ दिल्ली की कुतुब मीनार से भी ज्यादा ऊंचा है.
Visit the most popular & charming sites in Chhattisgarh with IRCTC tour package of 1 day starts at ₹2075/- pp*. For details, visit https://t.co/eiOpvjkN8c @AmritMahotsav
— IRCTC (@IRCTCofficial) May 12, 2022
कितने का है टूर पैकेज
महानदी और जोंक नदियों के संगम पर स्थित गिरौधपुरी धाम के लिए यात्रा रोज कराई जा रही है. यह यात्रा रायपुर से शुरू होती है. पैकेज के खर्च की बात करें तो ट्रिपल ऑक्यूपेंसी पर प्रति व्यक्ति खर्च 2075 रुपये है. डबल ऑक्यूपेंसी पर 3105 रुपये प्रति व्यक्ति है. वहीं सिंगल ऑक्यूपेंसी का प्रति व्यक्ति खर्च 6200 रुपये है.
ये भी पढ़ें- IRCTC BoB RuPay Credit Card: रेल टिकट बुकिंग पर पाएं 10 फीसदी तक कैशबैक, जानें कार्ड की खासियतें
कैसे करा सकते हैं बुकिंग
जानकारी के मुताबिक, इस टूर पैकेज के लिए बुकिंग यात्री आईआरसीटीसी की वेबसाइट www.irctctourism.com पर ऑनलाइन जाकर कर सकते हैं. आईआरसीटीसी पर्यटक सुविधा केंद्र, अंचल कार्यालयों और क्षेत्रीय कार्यालयों के जरिए भी बुकिंग की जा सकती है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Irctc, Tour and Travels, Tourist Destinations, Tourist Places
FIRST PUBLISHED : May 13, 2022, 07:45 IST