Monday, September 25, 2023
The Funtoosh
HomeराशिफलFriday Ka Rashifal: शुक्रवार के दिन आर्थिक रूप से होगा लाभ या...

Friday Ka Rashifal: शुक्रवार के दिन आर्थिक रूप से होगा लाभ या मिलेगी निराशा, जानें कैसा बीतेगा आपका दिन


मेष

आर्थिक और व्यावसायिक दृष्टि से आज का दिन बहुत अच्छा है. आर्थिक लाभ प्राप्त कर सकेंगे. बहुत लंबे समय के लिए निवेश की योजना बनाएंगे. आपका शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. मित्रों और परिजनों के साथ समय अच्छा गुजरेगा. नए लोगों के साथ आपका संपर्क बढ़ेगा. व्यापारी अपने व्यापार को बढ़ाने का प्रयास करेंगे. दान-धर्म में आपकी रुचि बढ़ेगी.

वृष

वैचारिक स्तर पर विशालता और वाणी की मधुरता बनी रहेगी. आप दूसरे लोगों को प्रभावित करने के साथ ही उनके साथ संबंध भी बेहतर रख सकेंगे. बैठक या विचार-विमर्श में भी आपको सफलता मिलेगी. परिश्रम का अपेक्षित परिणाम न मिलने पर भी उस क्षेत्र में आप अवश्य आगे बढ़ सकेंगे. पाचनतंत्र से संबंधित कष्ट होने की संभावना अधिक है, इसलिए संभव हो, तो घर के खाने को प्राथमिकता दें. अभ्यास में रुचि बढे़गी.

मिथुन

आपका मन अनिर्णायक स्थिति में रहेगा. मन दुविधा में रहेगा. अधिक भावुकता भी मन को अस्वस्थ बनाएगी. माता के प्रति अधिक भावनात्मक रहेंगे. बौद्धिक चर्चा का प्रसंग उपस्थित होगा, लेकिन वाद-विवाद को टालें. पारिवारिक और स्थायी संपत्ति के विषय में चर्चा न करना हितकारी होगा. स्वजनों या स्नेहीजनों के साथ तनाव का प्रसंग उपस्थित होगा. आज कहीं घूमने न जाएं.

कर्क

काम की सफलता और नए काम के शुभारंभ के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा. मित्रों तथा स्वजनों के साथ की मुलाकात से आप खुशहाल रहेंगे. लघु यात्रा का योग है. भाई-बंधुओं से मेलजोल बना रहेगा. प्रिय व्यक्ति के सानिध्य से मन रोमांचित बनेगा. आर्थिक लाभ तथा समाज में आदर सम्मान मिलेगा. विरोधियों को पराजित कर सकेंगे. आज किसी के साथ प्रेम के बंधन में बंधेंगे.

सिंह

दूर बसने वाले स्नेहीजन तथा मित्रों के साथ के संदेश व्यवहार से आपको लाभ होगा. परिवार में सुख-शांति बनी रहेगी. उत्तम भोजन की प्राप्ति होगी. अपनी बोली से किसी के मन को जीत सकते हैं. निर्धारित काम में सफलता मिलेगी. गणनापूर्वक आयोजन और अत्यधिक विचार मन में उलझन पैदा करेंगे. महिला मित्र आपके लिए सहायक साबित होंगी.

कन्या

वैचारिक समृद्धि और वाणी की मोहकता से आपको लाभ होगा और आप सौहार्द्रपूर्ण संबंध विकसित कर अपना काम निकाल सकेंगे. व्यवसाय की दृष्टि से आज का दिन लाभदायक साबित होगा. आपका स्वास्थ्य बना रहेगा और मन भी स्वस्थ रहेगा. सगे-संबंधियों के साथ मुलाकात होगी और सुख-आनंद की प्राप्ति होगी. धन लाभ तथा पर्यटन का योग है.

तुला

आज आपको स्वास्थ्य का ध्यान रखना पड़ेगा. मानसिक स्वास्थ्य में भी कमी रहेगी. मनमाना व्यवहार आपको मुसीबत में डाल सकता है. वाणी पर संयम रखें अन्यथा किसी के साथ झगड़े-फसाद की आशंका है. मौज-शौक और मनोरंजन के पीछे धन खर्च होगा. ध्यान से आप मानसिक शांति रखेंगे.

वृश्चिक

नौकरी-धंधा और व्यवसाय के क्षेत्र में आज आपको लाभ होगा. इसके साथ मित्रों, सगे-संबंधियों और बुजुर्गों से भी लाभ मिलेगा. सामाजिक समारोह, पर्यटन आदि पर जा सकेंगे. शरीर और मन से आप खूब खुश रहेंगे. आय के स्रोत बढ़ेंगे. अविवाहितों के लिए विवाह के योग हैं. सांसारिक जीवन में आनंद का अनुभव करेंगे.

धनु

काम में सफलता का दिन है. नए काम की शुरुआत कर सकेंगे. व्यापारी अपने बिजनेस का आयोजन और विस्तार अच्छी तरह कर सकेंगे. नौकरी में उच्च पदाधिकारी आपकी पदोन्नति के लिए विचार करेंगे. गृहजीवन में आनंद और संतोष रहेगा. शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य बना रहेगा. आर्थिक लाभ, सार्वजनिक जीवन में मान-सम्मान बढ़ेगा.

मकर

बौद्धिक कार्यों एवं व्यवसाय में आप नई शैली अपनाएंगे. साहित्य तथा लेखन की प्रवृत्ति को गति मिलेगी. शरीर में बेचैनी और थकान का अनुभव होगा. संतान की समस्या चिंता का कारण बनेगी. लंबी यात्रा की संभावना है. विरोधियों और प्रतिस्पर्धियों के साथ गहरी चर्चा में न उतरें. अनावश्यक खर्च से परहेज करें.

कुंभ

अनैतिक और निषेधात्मक कार्यों तथा नकारात्मक विचारों से दूर रहें। अत्यधिक विचार और क्रोध आपकी मानसिक स्वस्थता में खलल पहुंचाएंगे। स्वास्थ्य का ध्यान रखें। परिवार में खटराग होने की संभावना रहेगी। खर्च की मात्रा बढ़ने से आर्थिक तंगी का अनुभव होगा। इष्टदेव की आराधना करने से आप राहत महसूस करेंगे।

मीन

दैनिक कामों से बाहर निकल कर आज आप घूमने- फिरने और मनोरंजन के पीछे समय व्यतीत करेंगे. स्वजनों तथा मित्रों के साथ पिकनिक पर जा सकते हैं. सिनेमा, नाटक या बाहर भोजन करने जाने का कार्यक्रम आपको आनंदित करेगा. कलाकार एवं कारीगरों को अपनी कला-कारीगरी प्रदर्शित करने का अवसर मिलेगा. व्यवसाय में भागीदारी के लिए शुभ समय है. दांपत्यजीवन में अधिक निकटता मिलेगी. सार्वजनिक जीवन में मान-सम्मान मिलेगा.

Tags: Astrology, Horoscope, Horoscope Today



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
The Funtoosh

Most Popular

Recent Comments