इनफिनिक्स डेज़ सेल (Infinix Days Sale) का आज (13 मई) चौथा दिन है. जैसा कि नाम से ही पता चल रहा है ग्राहक इस सेल में इनफिनिक्स के प्रोडक्ट्स को कम कीमत में घर ला सकते हैं. वैसे तो इनफिनिक्स स्मार्ट टीवी और इनफिनिक्स लैपटॉप पर भी ऑफर मिल रहा है, लेकिन आज हम बात कर रहे हैं 8 जीबी रैम वाले पॉपुलर फोन इनफिनिक्स नोट 11s की जिसे ग्राहक अब तक की सबसे कम कीमत पर खरीद सकते हैं. फ्लिपकार्ट से मिली जानकारी के मुताबिक इनफिनिक्स नोट 11S को 16,999 रुपये के बजाए सिर्फ 13,499 रुपये में उपलब्ध कराया जा रहा है. ये 8जीबी स्टोरेज के साथ आने वाला सबसे कम कीमत का फोन है. आइए जानते हैं कितनी है इस बजट फोन की कीमत और कैसे हैं इसके स्पेसिफिकेशंस.
इनफिनिक्स नोट 11s में 6.95 इंच का IPS एलसीडी पैनल (IPS LCD panel) डिस्प्ले दिया गया है, जो कि फुल एचडी प्लस रेजोलूशन में एक 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है. इनफिनिक्स नोट 11s में चिपसेट की बात करें तो हीलियो G96 दिया गया है. इसे आप 3GB, 4GB, 6GB और 8GB रैम में खरीद सकते हैं. ये LPDDR4x रैम है.
Infinix Note 11s ऑफर के साथ उपलब्ध कराया जा रहा है.
स्टोरेज के लिए सभी स्मार्टफोन में 64GB या फिर 128GB का ऑप्शन दिया गया है. स्टोरेज बढ़ाने के लिए इसमें माइक्रो एसडी कार्ड स्लॉट दिया गया है.
कैमरे के तौर पर फोन के बैक साइड पर ट्रिपल कैमरा यूनिट दिया गया है, जिसमें पहला कैमरा 50 मेगापिक्सल का है, एक 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर है और एक 2 मेगापिक्सल माइक्रो कैमरा दिया गया है. इसके साथ ही 1 क्वाड-एलइडी फ्लैश भी है.
मिलेगी दमदार बैटरी
पावर के लिए इस स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जिसके साथ 33 वाट फास्ट चार्जिंग मिलती है. सिक्योरिटी के लिए इस स्मार्टफोन में एक साइड फेसिंग फिंगरप्रिंट सेंसर और एक फेस लॉक दिया गया है.
[mobileID=”rplPaGucKB6″ mobileBrand=”Infinix” mobileName=”Infinix Hot 12S” mobileDisplay=”quickView”]
कनेक्टिविटी के लिए इसमें XOS के साथ, डुअल 4G VoLTE, वाई-वाई 5, ब्लूटूथ 5.2, DTS ऑडियो पॉवर्ड डुअल स्पीकर, एक लीनिअर मोटर, हीट कंट्रोल करने के लिए 3D ग्राफेन फिल्म, GPS, USB-C पोर्ट और 3.5mm का ऑडियो जैक मिलता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : May 13, 2022, 07:05 IST