नई दिल्ली. घरेलू शेयर बाजार ने कोविड-19 महामारी और मंदी के लक्षणों के बीच पिछले एक साल में कई मल्टीबैगर शेयर दिए हैं. इन शेयरों ने कुछ हजार का निवेश करने वालों को लखपति और लाख का निवेश करने वालों को करोड़पति बना दिया है. आज भी हम एक ऐसी ही कंपनी के शेयर की बात करने जा रहे हैं जिसने अपने निवेशकों को 3 साल में 500 फीसदी का रिटर्न दिया है. इस कंपनी का नाम है दीपक नाइट्राइट.
दीपक नाइट्राइट ने पिछले 10 साल में निवेशकों को 12,000 फीसदी का रिटर्न दिया है. हालांकि, बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही के नतीजे निराशाजनक रहने के बाद कंपनी के शेयरों में भारी गिरावट दर्ज की गई और गुरुवार को ये 2.56 फीसदी लुढ़ककर 1918.65 प्रति शेयर पर बंद हुआ. कंपनी का बाजार पूंजीकरण भी गिरकर 26,169 करोड़ रुपये पर आ गया है. यह एक कैमिकल मैन्युफैक्चरिंग कंपनी है. यह औसत व उच्च श्रेणी दोनों ही तरह के कैमिकल्स का निर्माण करती है.
ये भी पढ़ें- Business Idea: शुरू करें तेजपत्ता की खेती, मेहनत है कम, मुनाफा है ज्यादा
2010 में 18 रुपये का शेयर
करीब 12 साल पहले 2010 में ये इसका एक शेयर 17.81 रुपये का था जो 2021 में 3,000 रुपये को पार कर गया है. हालांकि, फिर इसमें गिरावट हुआ लेकिन उसके बाद इस साल की शुरुआत में ये शेयर 2300 रुपये से ऊपर ट्रेड कर रहा था. यानी अगर आपने 2010 में इस शेयर में 1 लाख रुपये लगाए होते तो आज आपके लाख रुपये करोड़ रुपये में बदल गए होते.
कैसा रहा पिछला वित्त वर्ष
कंपनी को वार्षिक आधार पर वित्त वर्ष 2021-22 की चौथी तिमाही में 1875 करोड़ रुपये की कुल आय प्राप्त हुई है जो इससे पिछले वर्ष की समान तिमाही की आय 1469.17 करोड़ रुपये से 27.68 फीसदी अधिक है. हालांकि, इन्हीं तिमाहियों के बीच अगर शुद्ध मुनाफे की बात की जाए तो कंपनी का मुनाफा करीब 8 फीसदी घटा है. कंपनी बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में 267.21 करोड़ रुपये का लाभ हुआ है जो 2020-21 की चौथी तिमाही के 290.11 करोड़ के लाभ से 7.89 फीसदी कम है. कंपनी को 2021-22 में को कुल 6844.80 करोड़ की आय प्राप्त हुई है जो इससे पिछले वित्त वर्ष की कुल आय 4381.27 करोड़ से 56.23 फीसदी अधिक है. कंपनी का कुल शुद्ध मुनाफा भी 37.49 फीसदी बढ़ा है. इसे बीते वित्त वर्ष में कुल 1066 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है.
ये भी पढ़ें- ये है Super Multibagger stock, छह महीने में 1 लाख के बना दिए 17 लाख रुपये
क्या है ब्रोकरेज की राय
मोतीलाल ओसवाल ने इस पर अपनी न्यूट्रल रेटिंग बरकरार रखी है. ब्रोकरेज फर्म ने कहा है कि इसे 2320 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ खरीदा जा सकता है. वहीं, दौलत कैपिटल ने इसका टारगेट प्राइस 2,881 रुपये दिया है. गौरतलब है कि इस कंपनी में एलआईसी की भी कुछ हिस्सेदारी है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Multibagger stock
FIRST PUBLISHED : May 13, 2022, 09:00 IST