नई दिल्ली. हार्दिक पंड्या की अगुवाई भारतीय टीम आयरलैंड के खिलाफ रविवार (26 जून) से आयरलैंड के खिलाफ दो टी20 मैचों की सीरीज खेलने उतरेगी. पहला टी20 मुकाबला डबलिन में खेला जाएगा. टी20 वर्ल्ड कप 2022 के पहले भारत के युवा खिलाड़ियों को एक बार फिर खुद को साबित करने का मौका मिलने वाला है. आयरलैंड के खिलाफ सीरीज में हार्दिक पंड्या अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कप्तानी की शुरुआत भी करेंगे. इससे पहले दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच टी20 मैचों की सीरीज में ऋषभ पंत ने भारतीय टीम की कमान संभाली थी. पंत फिलहाल भारत के मुख्य टीम के साथ जुड़ गए हैं. उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया में चुना गया है.
आईपीएल 2022 में पंड्या ने बतौर कप्तान गुजरात टाइटंस को बतौर कप्तान डेब्यू सीजन में खिताब दिलाया है. ऐसे में उनके प्रदर्शन पर सभी की नजरें रहेंगी. ऋतुराज गायकवाड़ और संजू सैमसन सहित भारत के दूसरी कतार में शामिल खिलाड़ी भी सीनियर क्रिकेटरों की वापसी से पहले अपनी छाप छोड़ना चाहेंगे. दूसरी ओर आयरलैंड की टीम एंड्रयू बालबर्नी की अगुवाई में भारत के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करके लोगों का ध्यान खींचने की कोशिश करेगी.
आयरलैंड की तरफ से स्टीफन डोहेनी और कॉनर ओलफर्ट को टीम में पहली बार जगह मिली है. कप्तान बालबर्नी पहले ही कह चुके हैं कि रोहित शर्मा, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह की अनुपस्थिति के बावजूद भारत की टीम बेहद मजबूत है. आयरलैंड को अनुभवी बल्लेबाज विलियम पोर्टरफील्ड की कमी खलेगी. उन्होंने सीरीज से पहले इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था.
India vs Ireland Dream 11
कप्तान- हार्दिक पंड्या
उपकप्तान- पॉल स्टर्लिंग
विकेटकीपर-संजू सैमसन
बल्लेबाज- ऋतुराज गायकवाड़, एंड्रयू बॉलबर्नी, दिनेश कार्तिक
ऑलराउंडर- कर्टिस कैंपर, अक्षर पटेल
गेंदबाज- भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, जोशुआ लिटिल
भारतीय टीम की संभावित प्लेइंग 11: ईशान किशन (विकेटकीपर), ऋतुराज गायकवाड़, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, हार्दिक पंड्या (कप्तान), दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान और युजवेंद्र चहल.
हार्दिक पंड्या की कप्तानी के पहले इम्तिहान में कहीं बारिश न बन जाए विलेन! पढ़ें पिच रिपोर्ट
आयरलैंड की संभावित प्लेइंग 11: पॉल स्टर्लिंग, एंड्रयू बालबर्नी (कप्तान), गैरेथ डेलानी, हैरी टेक्टर, लोर्कन टकर (विकेटकीपर), कर्टिस कैंपर, एंडी मैकब्राइन, जॉर्ज डॉकरेल, मार्क अडायर, बैरी मैकार्थी और जोशुआ लिटिल.
दोनों टीमें इस प्रकार हैं:
भारत: हार्दिक पंड्या (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, ईशान किशन, ऋतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, वेंकटेश अय्यर, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, दिनेश कार्तिक, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, हर्षल पटेल, अवेश खान, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक.
IND vs IRE Match Preview: हार्दिक पंड्या बतौर कप्तान आयरलैंड के खिलाफ देंगे पहली परीक्षा
आयरलैंड: एंड्रयू बालबर्नी (कप्तान), मार्क अडायर, कर्टिस कैंपर, गैरेथ डेलानी, जॉर्ज डॉकरेल, स्टीफन डोहेनी, जोश लिटिल, एंड्रयू मैकब्राइन, बैरी मैकार्थी, कॉनर ओल्फर्ट, पॉल स्टर्लिंग, हैरी टेक्टर, लोर्कन टकर, क्रेग यंग.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Hardik Pandya, Ireland, Suryakumar Yadav, Team india
FIRST PUBLISHED : June 26, 2022, 09:14 IST