Monday, March 27, 2023
The Funtoosh
Homeटेलीविज़नBigg Boss 16 Update: रो पड़ीं प्रियंका; अर्चना को कहा 'गंदी लड़की',...

Bigg Boss 16 Update: रो पड़ीं प्रियंका; अर्चना को कहा ‘गंदी लड़की’, लोग बोले ‘सुंबुल को बोल रही थी…कर्मा इज बैक’


हाइलाइट्स

‘बिग बॉस 16’ लेटेस्ट अपडेट, जारी हुआ नया प्रोमो.
प्रियंका चौधरी और अर्चना गौतम की किचन को लेकर हुई लड़ाई.

मुंबई. ‘बिग बॉस 16’ (Bigg Boss 16) को लेकर दर्शकों के बीच उत्साह बढ़ता जा रहा है. घर में होने वाली घटनाएं फैंस को लगातार शो से जोड़े हुए है. इस बीच कलर्स की ओर से शो से जुड़ा एक नया प्रोमो जारी किया गया है. इसमें प्रियंका चौधरी (Priyanka Chaudhary) और अर्चना गौतम (Archna Gautam) में झगड़ा होता दिख रहा है. इसके बाद प्रियंका फूट-फूटकर रोती हुई दिख रही हैं. प्रियंका के इस अंदाज को देखकर लोगों को सुंबुल की याद आ रही है.

कलर्स की ओर से जारी बिग बॉस के प्रोमो में दिख रहा है कि किचन में किसी बात को लेकर अर्चना और प्रियंका में बहस हो रही है. अर्चना किसी बात पर प्रियंका को टोकती है. बस, इसे लेकर प्रियंका उखड़ जाती है और फिर हंगामा शुरू हो जाता है. प्रियंका कहती नजर आ रही हैं, ‘इसको मेरे किचन में जाने से क्या प्रॉब्लम है.’ इसके बाद वे रोने लग जाती हैं और अर्चना को ‘गंदी लड़की’ कहती हैं.

Tags: Bigg boss, Salman khan





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
The Funtoosh

Most Popular

Recent Comments